Mughal History: इस मुगल शहजादी पर लट्टू था ये बूढ़ा बादशाह, पाने के लिए मंजूर थी हर शर्त
नॉलेज डेस्क, मुग़ल इतिहास :- आज हम आपको उस मुगल शहजादी के बारे में बताएंगे जिसके लिए बूढा बादशाह दीवाना हो गया था. मुगल शहजादी का असली नाम हजरत बेगम है. उनके पिता का नाम मुगल बादशाह मोहम्मद शाह और माता का नाम साहिबा महल था. मोहम्मद शाह की मृत्यु अप्रैल 1748 में हो गई थी. उनकी मृत्यु के बाद उनकी गद्दी उनके बेटे अहमद शाह बहादुर ने संभाली थी.
पूरे साम्राज्य में होते थे शहजादी की सुंदरता के चर्चे
उस समय मुगल शासन बिखर रहा था जिसके चलते 1754 में मराठों के द्वारा आक्रमण कर दिया गया था. आक्रमण के वक्त बादशाह हजरत महल, अपने बेटे, मां और अपनी पसंदीदा पत्नी को साथ लेकर भाग गए थे. शहजादी हजरत महल काफी सुंदर थी. उनकी सुंदरता के चर्चे पूरे साम्राज्य में होते थे. उस वक्त 60 साल का आलमगीर इमाद उल मलिक की मदद से मुगल बादशाह बन गया था. उस तक भी शहजादी हजरत महल की सुंदरता के चर्चे पहुंच गए थे.
शहजादी ने दिया बादशाह को निकाह के प्रस्ताव का यह जवाब
60 साल के बादशाह शहजादी की सुंदरता के ऐसे दीवाने हुए कि उन्होंने शहजादी को पाने की हर कोशिश कर डाली. शहजादी की सौतेली मां बादशाह बेगम और साहिबा महल के ऊपर खूब दबाव डाला गया. परंतु शहजादी ने साफ कह दिया था कि वह मर जाएंगी लेकिन 60 साल के बूढ़े से शादी नहीं करेंगी.
आखिर किस से हुआ शहजादी का निकाह
अहमद शाह अब्दाली ने अप्रैल 1757 में दिल्ली में खूब लूट मचाई. उन्होंने शहजादी के आगे शादी का भी प्रस्ताव रखा. बादशाह बेगम यह निकाह नहीं चाहती थी लेकिन शाह ने जबरदस्ती शहजादी का निकाह 5 अप्रैल 1757 को करवा दिया. निकाह के बाद अहमद शाह अब्दाली हजरत महल को अपने साथ अफगानिस्तान लेकर चले गए. शहजादी के साथ बादशाह बेगम और साहिबा महल भी चले गए.