Richest States of India: जारी हुई भारत के 6 सबसे अमीर राज्य की लिस्ट, देखे कही आपका शहर तो नहीं शामिल
नई दिल्ली :- Richest States of India भारत में कुछ लोग बहुत ज्यादा अमीर हैं तो कुछ लोग गरीब भी हैं. अगर हम राज्य के हिसाब से देखे तो भारत के कुछ राज्य अमीर राज्य में शामिल होते हैं. वहीं कुछ राज्य Normal और कुछ Poor है. आज हम भारत के 6 सबसे अमीर राज्य के बारे में आपको बताने वाले हैं. इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात जैसे बड़े-बड़े शहर शामिल हैं. आईए जानते हैं 6 सबसे अमीर राज्य की बारे में पूरी जानकारी.
महाराष्ट्र
भारत में सबसे ज्यादा अमीर राज्य का नाम आने पर पहला नाम महाराष्ट्र का आता है. यहां की जीएसडीपी 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है. यह State सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है.
तमिलनाडु
महाराष्ट्र के बाद भारत में दूसरे नंबर पर अमीर राज्य के नाम पर तमिलनाडु को जाना जाता है. इसके जीएसडीपी रुपए 19.43 ट्रिलियन बताया गया है. यहां भी 50% आबादी रहती है.
गुजरात
रिपोर्ट के अनुसार गुजरात भारत का तीसरा अमीर राज्य है. गुजरात की जीएसडीपी 269.25 बिलियन है. गुजरात तंबाकू, सूती कपड़े, बादाम जैसी चीजों के लिए काफी प्रसिद्ध है.
कर्नाटक
गुजरात के बाद अगला नाम कर्नाटक का आता है. कर्नाटक राज्य की जीएसडीपी 247.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश भारत का पांचवा सबसे अमीर राज्य है. यहां की जीएसडीपी 234.96 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. यह राज्य अन्य शहरों की तरह काफी तेजी से विकसित हुआ है.
राजस्थान
राजस्थान भी अमीरी के लिए जाना जाता है. यहां की जीएसडीपी 11.98 ट्रिलियन है. यहां सोना चांदी बलुआ पत्थर का भंडार है.