Mughal Haram: आज रात बादशाह की बिस्तर पर कौन होगा, इस प्रकार किया जाता था तय
नई दिल्ली :- मुगल तथा मुगलोंक के Mughal Haram के कई विवादित किस्से पढ़ने को मिल ही जाते हैं. जिनमें से कुछ का हमें पहले से ही थोड़ा बहुत ही पता होता है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से मुगलों के हरम के बारे में जानकारी देंगे. मुगलों के हरम में हजारों की संख्या में कनीजें हुआ करती थी. मुगल हरम में सिर्फ बादशाह के अलावा कोई अन्य पुरुष नहीं जा सकता था. ऐसी गलती करने वाले को सीधी मौत की सजा सुना दी जाती थी. Mughal Haram की रखवाली करने के लिए किन्नरों को तैनात किया जाता था और उन्हें अन्य सैनिकों से अधिक Salary दिया जाता था.
मालिश से लेकर नाच गाना समेत मदिरापान जैसे कार्यक्रम हुआ करते थे हरम में
हम सब जानते हैं कि मुगल हरम में हजारों की संख्या में औरतें हुआ करती थी. इन सभी औरतों में से राजा के बिस्तर पर कौन सी औरत होगी इसका चुनाव कौन करता था? यह सवाल बेहद ही आम है इसके जवाब में आपको पता दे कि मुगल हरम में बादशाह किस कनीज के साथ सोने जा रहे है वह खुद ही यह तय करता था. इसके अतिरिक्त राजा अपने शरीर की थकान मिटाने के लिए हरम में जाते थे. वही शरीर की मालिश से लेकर नाच गाना समेत मद्यपान जैसे अन्य कार्यक्रम हरम में हुआ करते थे.
मुगल बादशाहों के अय्याशी का अड्डा होता था हरम
बता दें कि हरम में सिर्फ बादशाह की ही चलती थी. बादशाह के अलावा यदि कोई और हरम में घुसने की जरूरत भी करता तो उसे सीधे मौत दे दी जाती थी. सीधे तौर पर यदि कहा जाए तो मुगल हरम बादशाहो के अय्याशी का अड्डा हुआ करता था. इतिहासकारों ने कहा है कि अपने आपको तरोताजा महसूस कराने के लिए मुगल बादशाहों द्वारा हरम बनाए गए थे. मुगल हरम में रहने वाली कनीजो को बहुत अधिक पैसा दिया जाता था.
कनीजो को मरवा देती थी रानीयां
जानकारी के मुताबिक, यदि कई बार किसी राजा का मन किसी खूबसूरत कनीज पर आ भी जाता था और वह उसे हमेशा अपने पास रखना चाहता था और यदि इस बात की जानकारी रानियों को लग जाती थी तो वह उस कनीज को मौत की नींद सुलवा दिया करती थी. मुगल हरम में रहने वाली औरतों को बाहर जाने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं थी. उन्हें सारी सुविधाएं हरम के अंदर ही उपलब्ध करा दी जाती थी.