Delhi To Khatusyam Train: अब दिल्ली से खाटू श्याम जाने वालो की हुई मौज, जैसलमेर तक मिलेगी ये सीधी ट्रैन, देखे रूट
नई दिल्ली :-Delhi To Khatusyam Train हजारों लोग हर रोज खाटू श्याम जाते हैं. वहीं बहुत से लोग हैं जो जैसलमेर भी घूमने जाते हैं. अगर आप भी दिल्ली से खाटू श्याम और जैसलमेर जाने वाले हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. रेलवे रुणिचा एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली से खाटू श्याम और जैसलमेर के लिए संचालित किया गया है. यह Train दिल्ली से गुड़गांव, रेवाड़ी, रिंग्स होते हुए जैसलमेर पहुंचेगी. इस ट्रेन को Friday को संचालित किया गया है.
दिल्ली से चलेगी खाटू श्याम और जैसलमेर के लिए ट्रेन
ट्रेन का शुभ आरंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. इस New Route से हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा. दिल्ली से जैसलमेर जाने के लिए पहले कोई सीधी ट्रेन नहीं थी. दिल्ली की यात्रियों को जैसलमेर जाने के लिए पहले जयपुर जाना होता था. उसके बाद जैसलमेर की ट्रेन पकड़नी होती थी. रुणिचा एक्सप्रेस जोधपुर, डेगाना, कुचामन, सिटी फुलेरा, रिंग्स, श्रीमाधोपुर, निरमा, कथन, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव स्टेशन से होकर गुजरेगी.
सुबह 8:55 पर होगी रवाना
यह नई ट्रेन सुबह 8:55 पर दिल्ली Railway Station से रवाना होगी. इस ट्रेन का नंबर 14087 होगा. सुबह 9:25 दिल्ली कैंट से चलकर 9:41 बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन रेवाड़ी नीम का थाना होते हुए दोपहर 12:59 पर रिंग्स पहुंचेगी. करीब 4:00 बजे के आसपास यह ट्रेन जैसलमेर पहुंचेगी. वापसी के समय ट्रेन जैसलमेर से शाम 7:00 बजे चलेगी जो सुबह 5:45 बजे रिंग्स और सुबह 9:21 पर गुड़गांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस नई ट्रेन सेवा से खाटू श्याम जाने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा. यह ट्रेन रोजाना सुबह 9:45 बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए चलेगी. 3:15 घंटे में यह ट्रेन रिंगस स्टेशन पर पहुंच जाएगी.