इस देश को आज भी है ट्रेन की छुक छुक का इंतजार, पुरे देश में अभी तक नहीं है रेलवे सेवा
नई दिल्ली :- भारत में हर रोज लाखों लोग Train से सफर करते हैं. ट्रेन का सफर बहुत ही आरामदायक और किफायती होता है. भारतीय लोगों को लंबे दूरी का सफर करना होता है तो ट्रेन को प्राथमिकता देते हैं. अगर हम Foreign की बात करें तो विदेश में भी रेल का Network काफी बड़ा है. अमेरिका Train Network पर पहले नंबर पर है. रेल नेटवर्क पर दूसरे नंबर पर चीन आता है. भारत का नंबर चौथा है. लेकिन आश्चर्य की बात यह है की पूरी दुनिया में कुछ ऐसा देश भी है जहां अभी तक एक भी ट्रेन नहीं चलती है. आईए जानते हैं इन देश के बारे में.
इन देशों में अभी तक नहीं है रेलवे लाइन
सभी देश Technology के मामले में काफी आगे बढ़ गए हैं. भारत में भी साधारण ट्रेन के अलावा बुलेट ट्रेन बनाने की होड़ लगी है. लेकिन आज हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसमें अभी तक एक भी ट्रेन नहीं चली है. इस देश के पास अभी तक कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. इन देश में काफी बार रेलवे Project को शुरू किया गया लेकिन कभी भी बहाल नहीं हुए. इनमें भारत का पड़ोसी देश भी शामिल है.
भारत का पड़ोसी देश भी है शामिल
अंडोरा यूरोप का छठा सबसे छोटा देश है. इस देश में अभी तक कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. वहीं भारत का पड़ोसी देश भूटान भी अभी रेलवे नेटवर्क से वंचित है. पूर्वी तिमोर में भी कभी रेलवे नेटवर्क नहीं बना है. इसके अलावा कुवैत में भी रेलवे नेटवर्क नहीं है. लीबिया में 1965 से कोई रेलवे स्टेशन नहीं है. साल 2001 में रास आजदिर और सितें को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर काम भी शुरू हुआ था लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ.
1991 में मौजूद था रेलवे नेटवर्क
इसके अलावा साइप्रस भी एक ऐसा देश है जहां पर कोई रेलवे नेटवर्क नहीं है. इन देशों में 1905 से लेकर 1951 तक रेलवे नेटवर्क मौजूद थे. उस दौरान ट्रेन ने 76 मील की यात्रा की और 39 स्टेशनों से होकर गुजरती थी. लेकिन 1974 में इसका विस्तार बंद कर दिया गया. लीबिया में सबसे पहले Railway Line बनाई गई थी. परंतु सिविल वाॅर के दौरान सब रेलवे लाइन को उखाड़ दिया गया.