Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आई गुड न्यूज, सीधे कटरा के लिए चलेंगी नई स्पेशल रेल गाड़ियां
नई दिल्ली :- यदि आप भी Mata Vaishno Devi के दरबार जाने की राह देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. बता दें कि उत्तर रेलवे द्वारा माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए दो विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. विशेष ट्रेन 26 मई को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 11:15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटरा प्रस्थान करेगी.
कहां-कहां होगा ट्रेनों का ठहराव?
इस गाड़ी का नंबर 04071 है. तथा इसके साथ ही वापसी के लिए ट्रेन विशेष का नंबर 04072 है. यह ट्रेन 27 मई को कटरा से शाम 6:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:50 पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में सभी कोच थर्ड एसी के होंगे. इसके अतिरिक्त विशेष ट्रेन 27 मई को रात 11:15 बजे नई दिल्ली से चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे कटरा पहुंच जाएगी तथा वापस आने के लिए कटरा से शाम 6:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:50 बजे तक नई दिल्ली प्रस्थान कर जाएगी.
इस विशेष ट्रेन का नंबर 04077 रहेगा. इसमें एसी, स्लीपर, व जनरल कोच की स्थापना की गई है. बता दें कि रास्ते में यह दोनों ट्रेनें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी और उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर रुककर चलेंगी.