Indian Railway: भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, अब सिर्फ 3 रुपये मे मिलेगी पानी की बोतल
भारतीय रेलवे, Indian Railway :- भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी की घोषणा की है. अब ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खाने पीने की समस्या को लेकर हल निकाला गया है. स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही जनरल कोच के सामने इकोनामी स्टॉल की शुरुआत की जाएगी. यात्री इन स्टॉल पर बेहद ही सस्ती कीमत पर खाना-पीना खरीद सकेंगे. इससे पहले जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को खाने पीने के लिए स्टेशन पर भटकना पड़ता था. लेकिन अब रेलवे द्वारा जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए इकोनॉमी मील की शुरुआत की गई है.
सिर्फ ₹20 में मिलेगा यात्रियों को इतना खाना
रेलवे बोर्ड ने 27 जून 2023 को जारी किए गए पत्र के जरिए जनरल कोच के करीब प्लेटफार्म पर इकोनॉमी मील परोसे जाने को लेकर निर्देश दिए हैं. Zonal Railway इन काउंटरों का स्थान तय करेगी. रेलवे ने खाने पीने की चीजों को लेकर मूल्य भी निर्धारित कर लिए हैं. यात्रियों को सिर्फ ₹20 में पूरी, सब्जी और आचार का पैकेट मिलेगा. पैकेट में 7 पूरी, 150 ग्राम सब्जी और आचार मिलेगा.
इन स्टेशनों पर शुरू होगी यह सुविधा
मील के 2 Type हैं जिनमें से Type 1 में सिर्फ ₹20 में पूरी, सब्जी और अचार मिलेगा और वही Type 2 में स्नेक्स मील में ₹50 मैं यात्री स्नेक्स के तौर पर राजमा चावल, छोले भटूरे, खिचड़ी, छोले कुलचे, मसाला डोसा या पाव भाजी में से कुछ भी ले सकते हैं. साथ ही यात्री केवल ₹3 में 200 मिलीलीटर पैकेज के सील बंद गिलास में पानी भी ले सकते हैं. जिन उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर यह सुविधा मिल रही है उनमें अजमेर, फुलेरा, आबू रोड, रेवाड़ी, नागौर, जयपुर, अलवर, उदयपुर शामिल हैं.