Indian Railway: बारिश ने बिगाड़ा रेलवे का टाइम टेबल, उत्तर भारत की 20 ट्रेनें हुई प्रभावित
नई दिल्ली, Indian Railway :- देश के काफी सारे राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है. लगातार बारिश के कारण हवाई यात्रा में भी रुकावट आई है. भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है. भारी बारिश का असर न केवल सड़क Traffic बल्कि भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है. कुछ राज्यों में इतनी बारिश हुई है कि पटरी पर भी पानी जमा हो गया है, जिसके कारण ट्रेन सेवा में भी बाधा आ रही हैं. भारी बारिश का असर देश के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण उत्तर भारत की 20 ट्रेनें प्रभावित हो चुकी हैं.
बारिश के कारण 20 ट्रेनें हुई प्रभावित
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में तेज बारिश होने के कारण Alert जारी किया है. बहुत से राज्य में इतनी तेज बारिश हुई है कि स्कूल और ऑफिस को भी बंद कर दिया गया है. तेज बारिश होने के कारण Flight भी देरी से उड़ रही है वही काफी सारी ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. Train की पटरी में पानी इकट्ठा होने की वजह से ट्रेन चलाने में दिक्कत हो सकती है. जिस वजह से काफी सारी ट्रेनों की Timing को चेंज किया है और कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
स्कूल और कॉलेज भी हुए बंद
5 से 6 दिन पहले दिल्ली व आसपास के राज्यों में तापमान काफी ज्यादा हो गया था. लोगों का बढ़ते हुए तापमान के कारण बुरा हाल था. लगातार हुई बारिश से तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है. वहीं लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है. भारी मात्रा में बारिश होने के कारण लोगों को काफी सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. घर से बाहर निकलने में लोगों को दिक्कत हो रही है. सड़कों पर भी जगह जगह पर पानी जमा हो रहा है. ऐसे में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है.