Indian Railway

Indian Railway: आज रात से बंद होंगी रेलवे की सभी सेवाएँ, टिकट बुकिंग से लेकर बंद होंगे सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन काम

भारतीय रेलवे :- यदि आपका ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बन रहा है तो इस खबर को जरूर पढ़ें. Indian Railway के द्वारा यात्रियों के लिए एक नई घोषणा की गई है जिसके अनुसार 3:30 घंटे के लिए PRS Services अस्थाई रूप से बंद रहेंगी. इन Services के अस्थाई रूप से बंद रहने का समय 18 जून 2023 को 11:45 बजे से 19 जून 2023 को सुबह 3:15 बजे तक का है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इन सेवाओं को किया जाएगा स्थगित

जब तक यह Services बंद रहेंगी तब तक कोई भी PRS की सेवाएं जैसे की रिजर्वेशन, चार्टिंग, निरस्तीकरण, पूछताछ सेवा, 139, काउंटर सर्विस, EDR, इंटरनेट बुकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएगा. Online डाटाबेस कार्य के दौरान इन सभी सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा. यदि आप रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह बड़े काम की खबर है.

रेलवे ने किया नया अलर्ट जारी

रेलवे की तरफ से अपने System को Update करने का कार्य चलता रहता है. भारतीय रेलवे ने हाल ही में इसको लेकर एक Alert जारी किया है जिसके मुताबिक Upgradation Activities की वजह से PRS सेवाओं को अस्थाई रूप से स्थगित करना पड़ेगा.

क्या है रेलवे के 99 ट्रेनों को कैंसिल करने की वजह

रेलवे के द्वारा 99 ट्रेनों को Cancel किया गया है. बिपरजॉय तूफान के कहर और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने गुजरात से जाने वाली या वहां आने वाली ट्रेनों को Cancel कर दिया है. 39 ट्रेनें ऐसी हैं जिनको उनकी Destination पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है. वहीं 48 ट्रेनें ऐसी हैं जिनको आगे के स्टेशनों से शुरू किया गया है.

5 और मार्ग पर शुरू होगा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन

बता दें कि 5 नई वंदे भारत ट्रेनें भी Launch होने वाली हैं. रेलवे के द्वारा वंदे भारत का परिचालन 5 और मार्ग पर 26 जून से शुरू कर दिया जाएगा. ओडिशा में 2 जून को हुई दुर्घटना के बाद रेलवे की तरफ से यह पहली शुरुआत है. इस दुर्घटना में लगभग 288 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button