Indian Railway: हरियाणा वालो को एक और ट्रैन की सौगात, 13 अक्टूबर को चलेगी सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेन, हिसार से सुबह 9.25 बजे होगी रवाना
सिरसा :- Indian Railway 13 अक्टूबर से Railway Department ने सिरसा नोखा सिरसा मेला के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. यह ट्रेन हिसार से सुबह 9:25 पर रवाना होगी. इस ट्रेन का नंबर 04716 होगा. यह ट्रेन नोखा से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर शाम 6:45 बजे सिरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन भट्टू मंडी, आदमपुर खेड़ा, हिसार, झुंपा, सादुलपुर, चुरु, रतनगढ़ व बीकानेर स्टेशन पर होते हुए नोखा पहुंचेगी.
सिरसा नोखा सिरसा के लिए जल्द चलेगी ट्रेन
हर साल गुरु जंभेश्वर मेले को देखने लाखों लोग जाते हैं. इन यात्रियों की यात्रा को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने सिरका नोखा सिरका मेल स्टेशन रेलवे का संचालन किया है. यह ट्रेन 13 अक्टूबर से सिरसा से सुबह 7:45 बजे नोखा के लिए रवाना होगी और शाम 6:00 बजे नोखा पहुंच जाएगी. इस प्रकार 04716 ट्रेन 15 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे नोखा से रवाना होकर 6:45 बजे सिरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन पर 9:20 पर पहुंचेगी और यहां पर 5 मिनट का ठहराव होगा.
क्या है ट्रेन के जाने का समय
सिरसा से सुबह 7.45 बजे, डींग से सुबह 8.10 बजे, भट्टू से सुबह 8.24 बजे, मंडी आदमपुर से 8.40 बजे, जाखोद खेड़ा से सुबह 8.58 बजे, हिसार से सुबह 9.25 बजे, चड़ोद से सुबह 9.42 बजे, सिवानी से सुबह 9.55 बजे, झुंपा से सुबह 10.12 बजे, सादुलपुर से सुबह 11 बजे, चुरू से दोपहर 12.15 बजे, रतनगढ़ से दोपहर 1.10 बजे, बीकानेर से शाम 4.55 बजे और शाम 6 बजे नोखा पहुंचेंगी।
वापस आने का समय
इसी प्रकार वापसी में 15 अक्तूबर को नोखा से सुबह 9 बजे, बीकानेर से सुबह 10.55 बजे, रतनगढ़ से दोपहर 12.50 बजे, चुरू से दोपहर 1.50 बजे, सादुलपुर से दोपहर 2.50 बजे, झूपा से दोपहर 3.15 बजे, सिवानी से दोपहर 3.32 बजे, चड़ोद से दोपहर 3.46 बजे, हिसार से दोपहर 4.50 बजे, जाखोद खेड़ा से शाम 5.08 बजे, मंडी आदमपुर से शाम 5.22 बजे, भट्टू से शाम 5.36 बजे, डींग से शाम 5.50 बजे चलेगी और शाम 6.45 बजे सिरसा पहुंंचेंगी।