Indian Railway: Vaishno Devi के दर्शन करने वाले भक्तों को भारतीय रेलवे का बड़ा तोहफा, अब फ्री में मिलेगा लंच और ब्रेकफास्ट
नई दिल्ली, Indian Railway :- अब आपको विशिष्ट सुविधा दे रही है अगर आप भी वैष्णो देवी जाना चाहते हैं. अब आप माता के दर्शन के लिए कम खर्च पर जा सकते हैं. IRCTC ने Indian Railway यात्रियों के लिए एक विशिष्ट पैकेज बनाया है, जिसमें आप करीब 8500 रुपये में माता वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं. Indian Railway ने भी ट्वीट करके जानकारी दी है. हम आपको बताते हैं कि इस पैकेज में आपको क्या घूमने का अवसर मिलेगा.
ब्रेकफास्ट और डिनर होगा फ्री
Mata Vaishnodevi Devi Ex Varanasi पैकेज का नाम है. इससे यात्रियों को थर्ड एसी में चलने का अवसर मिलेगा. रेलवे के इस पैकेज में आपको दो ब्रेकफास्ट और दो डिनर भी फ्री में मिलेंगे. यह सिर्फ पैकेज में शामिल है.
Get ready to pay your obeisance to Maa Vaishno Devi!
Book our ‘Mata Vaishno Devi Ex #Varanasi Tour’ (NLRO22) departing every Thursday.
Book now on https://t.co/hHPUgPSO1Q
.
.
.#DekhoApnaDesh #IRCTC #Travel pic.twitter.com/LVRx14rJZF— IRCTC (@IRCTCofficial) August 20, 2023
रहने में का भी होगा इंतजाम
यात्रियों को रहने के लिए Jai Maa Inn और इसी तरह के होटल मिलेंगे. इस पैकेज में किराया 15320 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि डबल ऑक्युपेसी 9810 रुपये और ट्रिपल ऑक्युपेसी 8650 रुपये होंगे.
ये होगा बच्चों का किराया
इसके अलावा, 5 से 11 साल तक के बच्चों का किराया 7650 रुपये प्रति चाइल्ड होगा, वहीं 5 से 11 साल तक के बच्चों का किराया विदआउट बैड 7400 रुपये होगा. आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है.