Indian Railway: रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, ट्रेन से घर ले जा सकते है तौलिया या चादर?
नई दिल्ली :- Indian Railway ट्रेन से प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते हैं. काफी सारे लोग ऐसे हैं जो ऐसी Coach से भी सफर करते हैं. रेलवे द्वारा AC कोच में सफर करने वालों लोगों को काफी सारी सुविधाएं दी जाती है जैसे चादर, तोलिया, कंबल आदि. आप इन सभी सामान को सफर के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. यात्रा पूर्ण होने पर आपको यह सब सामान ट्रेन में ही वापस छोड़ना होता है. लेकिन काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो इन्हें मुफ्त का समझकर अपने साथ घर ले आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की ट्रेन से यह सब सामान ले जाने पर आपके साथ क्या होगा.
ट्रेन से सामान घर ले जाने पर होती है कार्रवाई
अगर आप Train से कोई भी सामान उठाकर घर ले जाते हैं तो आपके ऊपर कारवाई की जा सकती है. AC कोच में सफर करते दौरान आपको बेडरोल में दो चादर, एक कंबल, एक तकिया, एक तकिये का कवर और तौलिया दिया जाता है. 2017-18 में 1.95 लाख तोलिये, 81776 चादर, 5038 तकिया के कवर और 743 कंबल चोरी हुए थे.
चोरी करने पर देना होगा जुर्माना और हो सकती है जेल
हर साल बड़ी संख्या में बेडरोल का सामान चोरी होता है. 2017- 18 में चोरी हुए सामान की Value लगभग 14 करोड़ थी. इसलिए अब से रेलवे विभाग ने नियम बनाया है कि वह आधा घंटा पहले ही बेडरोल का सामान इकट्ठा कर ले, ताकि लोग इनकी चोरी ना कर सके. काफी सारे लोगों को चोरी के जुर्म में अरेस्ट भी किया गया था. 1986 में बने प्रॉपर्टी एक्ट के तहत अगर कोई सामान लेकर जाता है तो उस पर ₹1000 जमाने के साथ 1 साल की सजा भी हो सकती है, अधिकतम सजा 5 साल तक की होती है.