Indian Railway: भारतीय रेलवे ने लॉन्च की कमाल की सर्विस, अब घर बैठे बिना पैसे दिए टिकट कर पाएंगे बुक
नई दिल्ली, Indian Railway :- यदि आप भी अपने परिवार के साथ गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेन से कहीं घूमने जाने की योजना बना रहे है लेकिन आपके पास पैसे या बजट कम होने के कारण आप Trip प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको IRCTC की एक खास सेवा के बारे में बताने जा रहे हैं. जो आपको बहुत पसंद भी आएगी और आपकी सहायता भी करेगी. इस सेवा के सहायता से आप बिना पैसे दिए ही टिकट बुक कर सकते हैं. आप इस सेवा का लाभ कैसे उठा सकते हैं आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से –
टिकट बुक करने के लिए तुरंत पैसे देने की नहीं पड़ेगी आवश्यकता
जानकारी के मुताबिक IRCTC द्वारा दी गई सेवा का नाम Buy Now, Pay Later है. IRCTC Paytm के द्वारा आप बिना पैसे दिए ही टिकट बुक कर सकते हैं. जब हम Paytm से टिकट का भुगतान करते हैं तो उपभोक्ता को टिकट बुक करने के लिए Buy Now या Pay Later दोनों ही विकल्प दिए जाते हैं. यदि आप टिकट बुक करने के लिए Paytm Postpaid का उपयोग करते हो तो आपको 30 दिन के अंदर पैसा वापस देना होता है. इसमें आपको तुरंत पैसे देने की आवश्यकता नहीं है और आप ट्रेन का टिकट भी बुक कर सकते हैं.
बिना पैसों के कैसे करें Train Ticket Book ?
- प्रथम चरण में ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर IRCTC ऐप डाउनलोड कर लेना है और उसमें लॉगिन करें.
- उसके बाद अपनी यात्रा की जानकारी इसमें भरे तथा इसमें स्टेशन की जानकारी समेत तारीख भी fill करें.
- अगले चरण में ट्रेन का चुनाव करें और टिकट बुक करने के लिए आगे बढ़ें.
- उसके बाद आप पेमेंट विंडो पर पहुंच जाएंगे फिर आपको Buy Now, Pay Later विकल्पों में से किसी एक को चुनना है.
- वहां पर Paytm Postpaid पर क्लिक करें और अपने Paytm के लॉगइन डिटेल्स डालकर आगे बढ़ जाएं.
- उसके बाद क्रेडेंशियल डालने पर आपको एक Verification SMS प्राप्त हो जाएगा.
- अंतिम चरण में बुकिंग को Confirm करने के लिए OTP डाल दें.