Indian Railway

Indian Railway: नहीं है टिकट तो अब नहीं भागना पड़ेगा TC के पीछे, चलती रेल में ऐसे Online मिल जाएगी सीट

नई दिल्ली,Indian Railway :- अब भारतीय रेल की तरफ से बिना Ticket के Train में सफर कर रहे यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसके अंदर यदि वे Seat पाना चाहते हैं तो कुछ ही समय में Train में खाली सीट का पता कर सकते हैं. खाली सीट पता करने के लिए यात्री रेलवे की Official Website पर Berth का Status Check कर सकते हैं. उसमें आप देख सकते हैं कि कौन सा Coach या Berth खाली है और उसका क्या नंबर है. यह पता करके आप TC की मदद से‌ खाली सीट को अपने नाम Reserve करवा सकते हैं. इस सुविधा के चलते आपका सफर काफी आसान और सुगम हो सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इस तरह से कर सकते हैं सीट बुक

अगर आप रेल में यात्रा कर रहे हैं और आपको कोई सीट बुक करानी है तो आप IRCTC की Official Website पर जाकर ऐसा कर सकते हैं. Website पर जाकर आपको Home Page पर Book Ticket Tab के ऊपर PNR Status और Chart या Vacancy का Tab दिखाई देगा. Chart और Vacancy के टैब पर जाकर आपके सामने Reservation Chart और Journey Detail आ जाएगी. फिर आपको Journey Detail के Tab को खोलना है और फिर उसमें ट्रेन नंबर, यात्रा की तारीख, स्टेशन और बोर्डिंग स्टेशन का नाम डालना है. उसके बाद आपको Class और Coach के आधार पर सीटों के बारे में पता चल जाएगा कि किस Coach में कौन सी सीट खाली है. इस तरह से आपको सारी जानकारी यहां मिल जाएगी. इसकी मदद से आप ट्रेन में खाली सीट के बारे में पता कर सकते हैं और अपने लिए सीट बुक कर सकते हैं.

वेटिंग टिकट की समस्या का हुआ निवारण

कुछ साल पहले तक यदि आप भारतीय रेल में सफ़र Waiting Ticket के आधार पर करते थे तो आपको सीट पाने के लिए TC से मिन्नतें करनी पड़ती थीं. इस वजह से यात्रियों को सीट लेने में काफी समय लग जाता था. इस Problem का अब Solution निकल आया है. अभी यात्री सीट की Availability के बारे में Online देख सकते हैं. इसके लिए यात्रियों को IRCTC की Official Website यानी https://www.irctc.co.in/online-charts/ पर जाकर पता कर सकते हैं कि कौन सी सीट खाली है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

यात्रियों के लिए यात्रा बानी सुविधाजनक और आसान

ध्यान रहे कि आपको इसके लिए पहले Login करना होगा. इस Facility की मदद से यात्रियों की यात्रा और आसान और अनुकूलित हो जाती है. यात्री अपने लिए आसानी से सीट चुन सकते हैं. बता दें कि यह सारा data एक System पर आधारित होता है और Website पर Upload, Chart के आधार पर होता है. इस System की मदद से यात्रियों को Detail में Sitting Arrangement के बारे में पता चल जाएगा जिससे कि उनकी यात्रा सुविधाजनक और सुगम हो जाएगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button