Indian Railway: भारतीय रेलवे ने लाखों यात्रियों की कर डाली मौज, महज 20 रूपए में मिलेगा भरपेट जायकेदार खाना
नई दिल्ली :- Indian Railway की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर खुशखबरी मिलती रहती हैं. फिलहाल बुधवार को रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए एक और महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है जिसके अनुसार अब जनरल कोच के यात्रियों को सस्ती और किफायती कीमत पर भोजन व Packaged पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. रेलवे बोर्ड का आदेश है कि भोजन के लिए जो Counter खोले जाएंगे उन्हें प्लेटफार्मों पर जनरल डिब्बों के अनुरूप ही रखा जाएगा.
2 श्रेणियों में बांटा जाएगा भोजन
मिली जानकारी के अनुसार भोजन की श्रेणी को 2 हिस्सों में बांटा गया है. Type 1 में भोजन की कीमत को ₹20 प्लेट के हिसाब से रखा गया जिसमें सूखे आलू और अचार के साथ-साथ पूरियां मिलेगी. Type 2 में भोजन की प्लेट ₹50 रखी गई है जिसमें यात्रियों के लिए छोले, खिचड़ी, चावल, भटूरे, पाव भाजी, कुलचे, मसाला डोसा, आदि शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्लेटफार्म पर स्थित किए जाने वाले काउंटरों को जनरल सीटिंग कोच के सामने रखा जाए जिससे यात्रियों को किफायती भोजन और Packaged पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके.
अब तक इतने स्टेशनों पर शुरू हो चुका है यह प्रावधान
आदेश के तहत IRCTC की रसोई इकाई के अनुसार भोजन की आपूर्ति की जाएगी. इन काउंटरों की स्थापना रेलवे जोन की तरफ से ही तय की जाएगी. यह खास प्रावधान रेलवे प्लेटफॉर्मों पर 6 महीने की अवधि पर प्रायोगिक आधार पर किया जाएगा. अब तक देश के 51 स्टेशनों पर यह प्रावधान लागू कर दिया गया है और गुरुवार को 13 और अन्य स्टेशनों पर भी इसे लागू किया गया है. अधिकतर जनरल सीटिंग कोच के सामने यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. इसे द्वितीय श्रेणी का अनारक्षित कोच कहा जाता है.