Indian Railway News: 2 महीने बाद भी मुंबई नहीं पहुंचा हरियाणा से चला रेल इंजन, 60 रूपए का भुगतान न होने पर पेट्रोल पंप से बरामद
महाराष्ट्र, Indian Railway News :- मुंबई पुलिस के सामने एक मामला आया है जिसके तहत तय किए गए समय के मुताबिक रेलवे इंजन की डिलीवरी ने होने पर शिकायत दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बताया कि रेलवे के एक ट्रांसपोर्टर ने शिकायत दर्ज कराई है क्योंकि हरियाणा से मुंबई के लिए भेजा गया इंजन समय के मुताबिक वहां नहीं पहुंचा. जिस इंजन की डिलीवरी की जानी थी उस इंजन की कीमत 5 करोड़ के लगभग की बताई गई है.
2 महीने पहले हुआ था इंजन रवाना
यह सारी जानकारी वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि लगभग 2 महीने पहले इस रेल इंजन को ट्रेलर पर लोड करके मुंबई के लिए रवाना किया गया था जोकि अभी तक वहां नहीं पहुंचा है. इसी सिलसिले में रेलवे के अधिकृत ट्रांसपोर्टर ने मुंबई पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
₹4,25,000 की डील तय हुई
जिस ट्रांसपोर्टर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई उनका नाम अनिल कुमार गुप्ता है. उन्होंने बताया कि पवन शर्मा नाम के एक ट्रांसपोर्टर को उन्होंने रेल इंजन कालका की डिलीवरी के लिए Hire किया था. इसके बाद पवन शर्मा को ही वापसी में एक अन्य इंजन को कालका से मुंबई पहुंचाना था. रेल इंजन के डिलीवरी और वापसी में इंजन को छोड़ने के लिए दोनों के बीच में ₹4,25,000 की डील तय हुई. डील के मुताबिक अनिल गुप्ता ने पवन शर्मा को राशि में से ₹40,000 दे दिए थे.
राजस्थान के एक पेट्रोल पंप पर खड़ा हुआ मिला इंजन
पुलिस ने बताया कि इंजन को कंपनी द्वारा 2 मई को ट्रेलर पर लोड किया गया था. लेकिन भुगतान समय पर ना होने की वजह से इंजन को मुंबई पार्सल यार्ड के लिए डिलीवर नहीं किया गया. पवन शर्मा ने यह भी बताया कि जिस इंजन की डिलीवरी नहीं हुई वह इंजन राजस्थान के एक पेट्रोल पंप पर खड़ा हुआ है जिसे ₹60 के भुगतान न होने की वजह से डिलीवर नहीं किया गया.
IPC की धारा 406 और 420 के तहत दर्ज की गई शिकायत
मुंबई पुलिस ने इस मामले की शिकायत दर्ज तो कर ली है लेकिन इसकी छानबीन अभी जारी है. अनिल गुप्ता की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने IPC की धारा 406 और 420 के तहत इस मामले की शिकायत दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि इस मामले की जांच अभी चल रही है.