Indian Railway: अब चलती ट्रेन में ड्राइवर को आई नींद तो ऑटोमेटिक लग जाएंगे ब्रेक, रेलवे ने हादसों के निजात के लिए बनाया खास डिवाइस
नई दिल्ली :- Indian Railway अपने बुनियादी ढांचे और तकनीक को Upgrade करके रेल दुर्घटनाओं को रोकने के प्रयास में लगी हुई है. ट्रैक, सिग्नल और रूट को हाईटेक बनाने के साथ-साथ Safety बढ़ाने के लिए ट्रेनों में कई नई तकनीकी डिवाइस लगाई जा रही हैं. इसी प्रकार अब पूर्वोत्तर सीमांत Indian Railway एक Artificial Intelligence पर आधारित Device बना रहा है जो ट्रेनों के लोको पायलट को नींद आने पर Alert कर देगा और यदि लोको पायलट जवाब नहीं देता है तो आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेनों को रोक देगा.
ड्राइवर के सोने पर लग जाएगा आटोमेटिक ब्रेक
Indian Railway बोर्ड ने NFR को एक ऐसा उपकरण बनाने को कहा था जो लोको पायलट की पलकों को देखकर जान लेगा कि Driver सो रहा है या नहीं. रेलवे से जुड़े सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह Device Indian Railway ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (RDAS) के नाम से जाना जाएगा. यह Device लोको पायलट को Alert करने के साथ साथ एक निश्चित समय तक Driver के सक्रिय न होने पर आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेनों को रोकने में भी सक्षम होगा.
कुछ हफ़्तों में तैयार हो जाएगा ये डिवाइस
RDAS को आपातकालीन ब्रेकिंग के लिए एक सतर्कता नियंत्रण उपकरण के साथ एकीकृत किया जाएगा. वैसे तो रेलवे का यह उपकरण अभी भी विकसित किया जा रहा है तथा इस पर कई परीक्षण किए जा रहे हैं. वर्तमान में NFR की तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है. पूरा संभावना है कि यह आने वाले कुछ सप्ताह में तैयार हो जाएगा.
रेलवे बोर्ड ने RDAS के विकास में तेजी लाने के लिए कहा
रेलवे बोर्ड द्वारा 2 अगस्त को NFR को पत्र लिखकर RDAS के विकास में तेजी लाने को कहा गया था. पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जब Device तैयार हो जाएगा तब इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 20 मालगाड़ी इंजन (WAG9) और यात्री ट्रेन इंजन (WAP7) में स्थापित किया जाएगा. इस System का उपयोग करने के बाद रेलवे के सभी जोन से इसकी कार्यप्रणाली पर अपना Feedback देने को कहा गया है जिससे आवश्यकता पड़ने पर इसमें और सुधार किया जा सके.