Indian Railway: अब ट्रेन के स्टेशन पर भी खोले जायेंगे रेस्टोरेंट, रेल कोच में बैठ उठा सकेंगे जायकेदार खान का लुफ्त
नई दिल्ली, Indain Railway:- देश के बड़े-बड़े शहरों में आप सब ने Airplane में बने रेस्टोरेंट को तो जरूर देखा होगा और इस रेस्टोरेंट में खाने का लुफ्त भी उठाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी Train Restaurant के बारे में सुना है. जी हां, जल्द ही दिल्ली के 4 रेलवे स्टेशनों पर Indian Railway रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे. आप इन रेल रेस्टोरेंट में अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैं. Indian Railway योजना के मुताबिक जल्द ही दिल्ली Railway Station पर ट्रेन रेस्टोरेंट की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए जगह भी Final कर दी गई है और यहां पर रेलवे कोच भी पहुंच गया है. यह कोच फिलहाल अजमेरी गेट स्थित VIP Parking में रखा गया है.
दिल्ली में जल्द ही बनकर तैयार होंगे ट्रेन रेस्टोरेंट
इस तरह के ट्रेन रेस्टोरेंट दिल्ली के चार एरिया में बनाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इन रेस्टोरेंट के लिए Tender भी निकल चुके हैं. अक्टूबर महीने के अंत तक यह रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो जाएंगे और आम लोगों के लिए Start कर दिए जाएंगे. उत्तर रेलवे की योजना के मुताबिक नई दिल्ली के अलावा पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और सरोजिनी नगर में भी ट्रेन रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी की जाएगी. इनके लिए रेलवे विभाग द्वारा जगह भी फिक्स कर ली गई है और उनके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं.
30 से 32 लोग एक साथ उठा पाएंगे कोच में खाने का मजा
एक ट्रेन रेस्टोरेंट में एक साथ 30 से 32 लोग आराम से बैठकर खाने का लुफ्त उठा सकते हैं. इन रेस्टोरेंट में विदेशी व्यंजनों को भी परोसा जाएगा. अभी तक रेस्टोरेंट का मेनू तैयार नहीं किया गया है. जल्द ही कोच को अंदर से तैयार किया जाएगा और फिर यह आम जनता के लिए खोला जाएगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस साल के अंत तक बाकी तीन कोच रेस्टोरेंट की शुरुआत भी की जाएगी.