Indian Railway: फ़ोन में अभी सेव कर लें रेलवे के ये जरूरी नंबर, घर बैठे कर पाएंगे ये सारे काम
नई दिल्ली, Indian Railway :- लाखों लोग हैं जो प्रतिदिन Train से सफर करते हैं. लेकिन लोगों को Travel के दौरान मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. रेलवे ने लोगों के फायदे के लिए काफी सारे Number जारी किए हुए हैं, जिसकी सहायता से लोग किसी भी समस्या का समाधान करवा सकते हैं. लोग इन नंबर का इस्तेमाल करके ट्रेन की वर्तमान स्थिति के साथ ही पीएनआर का Status भी जान सकते हैं. साथ ही अगर कोई शिकायत दर्ज करवानी है तो वह भी नंबर के जरिए करवा सकते हैं. यात्री को सफर के दौरान खानपान या ई कैटेगरी का लाभ उठाने के लिए भी दिए गए नंबर पर कॉल करना होगा.
यात्रियों की सुविधा के लिए जारी किए हुए हैं काफी सारे नंबर
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को काफी सारी सुविधाएं मुहैया कराता है. इन सुविधाओं के जरिए लोगों की यात्रा और भी आसान हो जाती हैं. रेलवे की टिकट बुक कराने से लेकर Plateform पर मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में लोगों को पूरी जानकारी नहीं होती है. रेलवे यात्रियों के लिए अलग-अलग जगह पर जानकारियां पहुंचाने का काम भी करता है. रेलवे ने यात्रियों के लिए काफी सारे नंबर जारी किए हुए हैं. कई लोगों को Online जानकारियां निकालने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में लोग इन नंबर के जरिए जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये हैं रेलवे के जरूरी नंबर
- 139 (पीएनआर/कैंसिलेशन/किराया पूछताछ, सीट उपलब्धता, वर्तमान ट्रेन चलने की स्थिति)
- 138 (शिकायत का नंबर)
- 1800111139 (सामान्य पूछताछ)
- 1800111322 (रेलवे पुलिस)
- 1800111321 (खानपान शिकायत या सुझाव)
- 155210 (विजिलेंस)
- 182 (बच्चों और महिलाओं के लिए हेल्पलाइन)
- 1512 (राज्य जोनल-वार रेलवे पुलिस)
- 1098 (खोए/लापता बच्चे की सहायता)
- 1323 (ई-कैटरिंग)