Indian Railway: Train के इस डिब्बे में पैर रखने से पहले सौ बार सोचे, नहीं तो गले पड़ जाएगी बिना बुलाई आफत
नई दिल्ली :- Train के सफर को सबसे ज्यादा किफायती और आरामदायक (comfortable) माना जाता है. इसलिए हर रोज लाखों लोग ट्रेन से Travel करते हैं. ट्रेन में सफर करने के लिए हमें कुछ Rules का पालन करना होता है. यात्रियों को सफर में कोई परेशानी ना हो इसके लिए Indian Railway विभाग यात्रियों को सभी सुविधाएं देने में लगा रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में एक ऐसा डिब्बा भी होता है जिसमें गलती से भी सफर करना हमें महंगा पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन सा है यह डिब्बा.
रेल के इस डिब्बे से सफर करना पड़ेगा महंगा
इंडियन रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है. क्योंकि गरीब से लेकर अमीर लोग सभी रेलवे से सफर करते हैं. बिना रेलवे के सफर करना भारत में नामुमकिन है. क्योंकि लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह पर रेल की सहायता से जाते हैं. सबसे मेन रीजन रेलवे से सफर करने का यह है कि रेलवे का किराया बहुत सस्ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे के डिब्बों में एक डिब्बा ऐसा है जिसमें अगर गलती से सफर कर लिया तो हमें भारी नुकसान होगा. रेलवे में सफर करने से पहले हमें रेलवे के बनाए हुए नियम का पालन करना होगा.
पैंट्री कार में सफर करने पर लग सकता है जुर्माना
आज हम आपको बताएंगे कि रेलवे के किस डिब्बे से हमें सफर नहीं करना चाहिए. इस डिब्बे को सब लोग Pantry कार के नाम से जानते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति ट्रेन की पैंट्री कार में सफर करता हुआ पाया गया तो उसे जेल भी हो सकती है और जुर्माना भी लग सकता है. रेलवे एक्ट के मुताबिक केवल वही व्यक्ति रेल के पैंट्री कार में सफर कर सकता है जिसको गर्म दूध, गर्म पानी की जरूरत पड़ती है. अगर इसके अलावा कोई भी इस डिब्बे में सफर करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.