Indian Railway

Indian Railway: भारतीय रेलवे का जबरदस्त धमाका, अब सिर्फ 20 रूपए में मिलेगा लज़ीज़ खाना

भारतीय रेलवे, Indian Railway :- रेलवे प्रशासन की तरफ से सामान्य श्रेणी कोच के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इस खबर के अनुसार उदयपुर, अजमेर और आबूरोड़ स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी यात्रियों के लिए किफायती भोजन “Economy Meal” की व्यवस्था की गई है. यह भोजन यात्रियों को बहुत सस्ती कीमत पर उपलब्ध होगा. अभी शुरुआती दौर में Economy Meal केवल 3 स्टेशनों पर ही उपलब्ध होगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सिर्फ ₹20 की इकॉनमी मील में मिलेगा इतना कुछ

खास बात यह है कि इन स्टेशनों पर Platform No.1 पर जहां सामान्य श्रेणी के कोच रुकते हैं वहीं पर Economy Meal के स्टॉल लगाए जाएंगे. गाड़ी के प्लेटफार्म पर रुकने के बाद यात्रियों को भोजन की तलाश में इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा. Economy Meal में मात्र ₹20 में 7 पूरी (157 ग्राम), 150 ग्राम आलू की सब्जी और 12 ग्राम अचार मिलेगा. इसकी शुरुआत सबसे पहले उदयपुर स्टेशन पर की जा चुकी है. कुछ ही दिनों में स्टॉल्स में Snacks/Combo Meal (350 ग्राम) भी उपलब्ध होगा जिसकी कीमत ₹50 की होगी.

कहाँ लगाए जाएंगे खाने के लिए स्टाल

आपको बता दें कि उदयपुर स्टेशन के Platform No.1 पर राणा प्रताप नगर छोर और हिम्मतनगर छोर पर सामान्य श्रेणी कोच के रुकने के सामने स्टाल लगाए जाएंगे. अजमेर स्टेशन पर मदार स्टेशन छोर और दोराई स्टेशन छोर की ओर Platform No.1 पर ही स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके साथ ही आबूरोड़ स्टेशन पर भी Platform No.1 पर अहमदाबाद छोर और अजमेर छोर पर स्टाल स्थापित किए जाएंगे.

प्लेटफार्म पर गाड़ी छूट जाने के डर से मिलेगी राहत

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला ने यात्रियों की सुविधा हेतु Economy Meal की शुरुआत की है. उनके अनुसार जो यात्री लंबे सफर से आ रहे हैं उन्हें भोजन के लिए इधर- उधर भागना ना पड़े इसके लिए सामान्य श्रेणी कोच के सामने ही यह स्टाल स्थापित करने का निर्णय लिया है. गाड़ी रुकने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर भीड़ में भोजन की तलाश करते हुए गाड़ी के छूटने का डर रहता था. अब सामान्य श्रेणी कोच के यात्रियों को भी गाड़ी से उतरते ही भोजन उपलब्ध होगा. भोजन की तलाश में यात्रियों को प्लेटफार्म पर हड़बड़ाहट से गाड़ी के छूटने या फिर किसी अन्य दुर्घटना के हो जाने के डर से भी राहत मिलेगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button