Indian Railway: ट्रेन यात्रा के दौरान टीटीई किसी भी हालत में नहीं कर सकता टिकट चेक, जानिए ये नया नियम…
नई दिल्ली :- Indian Railway, हर रोज करोड़ों लोग भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, क्योंकि भारतीय रेलवे का सफर बहुत ही आरामदायक और किफायती सफर है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए भारतीय रेलवे कई विशेष अधिकार भी देता है. ऐसे में ट्रेन में बैठे लोगों की सीट की पुष्टि करने के लिए TTE द्वारा टिकट चेक किया जाता है. TTE टिकट चेक करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखता है खासकर रात के समय टीटीई को टिकट चेक करते समय कुछ नियमों का पालन करना होता है.
टीटीई को टिकट चेक करते समय कुछ नियमों का करना होगा पालन
भारतीय रेलवे नियम के अनुसार कोई भी टीटीई रात के समय किसी भी यात्री का Ticket Check नहीं कर सकता है. इसके अलावा भी काफी सारे नियम है जिनको TTE को मनाना होता है. भारतीय रेलवे नियम के अनुसार कोई भी यात्री अगर 8:00 बजे से पहले ट्रेन में बैठता है तो TTE द्वारा 10:00 बजे तक उसका टिकट चेक किया जा सकता है अगर TTE 10:00 बजे के बाद उसे टिकट दिखाने को बोलता है तो वह यात्री उसे मना भी कर सकता है, क्योंकि टीटीई रात 10:00 बजे के बाद किसी भी पैसेंजर को डिस्टर्ब नहीं कर सकता है. अगर कुछ यात्री 10:00 बजे के बाद ट्रेन में बैठते हैं तो उनके लिए यह नियम लागू नहीं होता है. TTE उनको टिकट दिखाने के लिए बोल सकता है.
रात के समय तेज आवाज में बात करना नहीं है Allowed
भारतीय रेलवे के नियमों में एक नियम तेज आवाज में Mobile Phone इस्तेमाल न करना है. कई बार Night के समय बिना हेडफोन के लोग तेज आवाज में गाने सुनते हैं जो कि गलत है. भारतीय रेलवे ने यह नियम बनाया है कि रात के समय कोई भी यात्री तेज आवाज में बात नहीं कर सकता है और ना ही गाने सुन सकता है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ Helpline Number पर शिकायत दर्ज की जा सकती है.
11 बजे हो सकती है बिजली की सप्लाई बंद
भारतीय रेलवे की तरफ से काफी सारी ट्रेनें चलाई जाती हैं. इनमें से कुछ ट्रेन ऐसी है जिनमें 11:00 के बाद बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया जाता है. इसलिए आप 11:00 बजे से पहले ही अपने मोबाइल फोन और जरूरी गैजेट्स को चार्ज कर ले.