Indian Railways: इस वजह से गरीब रथ रेल का रंग होता है हरा, सस्ती दरों पर तय होता है सफर
नई दिल्ली, Indian Railways :- आपको बता दें आम जनता भी Premium Train में सफर कर सके इस चाहत को ध्यान में रखकर इस ट्रेन का सनचालन किया गया था. 2005 में इस ट्रेन का संचालन किया गया था. इसमें कुछ सुविधाओं को कम करके कम किराया करके चलाया गया. इन ट्रेनों में सफर करने की ख्वाहीश किसकी नही होती है.
2005 में Launch हुई थी गरीबरथ एक्सप्रेस
ऐसे में यह ट्रेन बहुत अत्याधुनिक तो नहीं है लेकिन इसकी सीटों के बीच कुछ अंतर को कम करके Manage किया गया. इसमें जो AC कोच हैं उनमें सीटों की संख्या है वो 78 है. 2005 में गरीबरथ एक्सप्रेस के Launch होने के बाद 5 अक्टूबर 2006 को सहरसा जंक्शन के बीच गरीब रथ का संचालन किया गया. यह ट्रैन आम जनता के लिए सुगम और आसान सफर की साथी के रूप में आई. इसकी शुरूआत लोगों के लिए भरोसेमंद और किफायती किराए को ध्यान रखकर की गई.
गरीब रथ को हरे रंग की Premium Train बनाया गया
वैसे आपने तरह तरह की ट्रेन में सफर किया होगा. सभी ट्रेन यात्रियों को बहुत आकर्षित करती हैं. ऐसे ही गरीब रथ को हरे रंग की Premium Train बनाया गया लेकिन इसके हरे रंग के पीछे भी एक अच्छी सोच और समझ थी. बहुत कुछ सोचकर इसका हरा रंग तय किया गया था. समय के साथ साथ रेल विभाग ने ट्रेनों में सुविधाओं में काफी बदलाव किए हैं. उन्हें पहले से और दुरुस्त किया गया है.
दूसरी Superfast Train के मुकाबले तेजी से सफर तय करती है यह ट्रेन
अब यह ट्रेन अत्याधुनिक तो नहीं है लेकिन यह प्रिमियम ट्रेन में लोगों की सफर करने को ख्वाहिश को पूरा करती हैं. इसमें कुछ सुविधाएं नहीं हैं जैसे राजधानी, शताब्दी और वन्देभारत में खाना पीना मिलता है वैसे इसमें नहीं मिलता लेकिन पटरी पर दौड़ने में ये पीछे नहीं है. जो दूसरी Superfast Train चलती हैं उनके मुकाबले में यह भी तेजी से अपना सफर तय करती है. इस ट्रेन की रफ्तार 130 किलो मीटर प्रति घंटा है.
क्या सोचकर रखा गया गरीबरथ एक्सप्रेस का हरा रंग
गरीबरथ एक्सप्रेस जब Launch हुई तब इसके रंग को लेकर बहुत Discussion हुआ. फिर बहुत कुछ सोचकर इसका हरा रंग तय हुआ. इसके कोच हरे रंग के हैं. यही इसकी पहचान है. इसके इसी रंग को टोन कलर भी बोला जाता है और वो इसलिए बोला जाता है क्योंकि हरा रंग सुखद और शांति का प्रतीक होता है. यह ट्रेन यात्रियों की यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाती है इसीलिए इसका हरा रंग चुना गया. आम जनता इसमें सफर करके अपनी मंजिल तक पहुंचती है और अपने सफर को आसान और आनंदमय बनाती है.