Indian Railway: भारतीय रेलवे का आम जनता को बड़ा तोहफा, अब इस रूट पर चलेगी ‘विस्टाडोम’ कोच वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस
Indian Railway, नई दिल्ली :- रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक और तोहफा आने वाला है. मंगलवार को रेलवे वंदे भारत के बाद एक और Special ट्रेन का उद्घाटन करने जा रहा है. झारखंड की पहली ‘विस्टाडोम’ कोच वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का Inauguration मंगलवार को होगा. यह जानकारी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली है. ‘विस्टाडोम’ (विस्टाडोम इंटरसिटी एक्सप्रेस) दो शब्दों ‘विस्टा’ और ‘डोम’ से मिलकर बना है. विस्टा का मतलब है परिदृश्य और डोम का मतलब है गुंबद के आकार का. इसका मतलब गुंबद के आकार की ट्रेन से सुरम्य परिदृश्य को देखना.
न्यू गिरिडीह स्टेशन और रांची के बीच चलेगी ट्रेन
‘विस्टाडोम’ कोच ज्यादातर पहाड़ी इलाकों के सुरम्य दृश्यों का आनंद लेने के लिए तैनात किए जाते हैं. ऐसी ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं से लैस होती हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन और रांची के बीच चलेगी, जो यात्रियों को पहाड़ों और घने जंगलों जैसी प्राकृतिक सुंदरता की झलक के साथ एक यात्रा का नया Experience देगी.
न्यू गिरिडीह स्टेशन से दिखाई जाएगी हरी झंडी
अधिकारी ने कहा है कि मंगलवार को पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत न्यू गिरिडीह स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, स्थानीय विधायक केदार हाजरा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह में उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं.
पारदर्शी छत वाला ‘विस्टाडोम’ कोच होगा
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बीरेंद्र कुमार ने PTI-भाषा को बताया कि नई इंटरसिटी एक्सप्रेस में पारदर्शी छत वाला ‘विस्टाडोम’ कोच होगा जिससे यात्रियों को यात्रा का नया अनुभव मिलेगा. वे बरकाकाना जंक्शन और मेसरा के जरिये मार्ग पर सुरम्य दृश्यों का आनंद ले पाएंगे. उन्होंने बताया है कि ट्रेन पहाड़ी इलाकों, चार सुरंगों और खूबसूरत परिदृश्य वाले इलाकों से होकर गुजरेगी.
क्या रहेगा ट्रेन का रूट
रेलवे पर्सनल रिलेशन इंस्पेक्टर पुष्कर राज से पता चला है कि ट्रेन सुबह 6.05 बजे खुलेगी और दोपहर 1 बजे न्यू गिरिडीह पहुँच जाएगी. राज ने कहा है कि ट्रेन वहां से दोपहर 2 बजे खुलेगी और रात 9.30 बजे रांची पहुँच जाएगी. इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बरकाकाना-मेसरा-टाटीसिलवाई की जगह एक निश्चित अवधि के लिए बरकाकाना-मुरी-तातीसिलवाई रूट पर चलेगी. पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस भी अगस्त के पहले हफ्ते से परिवर्तित मार्ग पर चल रही है क्योंकि सिद्धवार (रामगढ़) और सांकी (रांची) के बीच भूस्खलन के बाद मेसरा के जरिये निर्धारित मार्ग यात्री ट्रेनों के लिए बंद कर दिया गया था. मेसरा से होकर सिर्फ मालगाड़ियां चल रही हैं.