Indian Railway: वेटिंग मे मिला है रेलवे टिकट तो ना ले टेंशन, सिर्फ करे ये काम हाथो हाथ होगा कन्फर्म
नई दिल्ली :- हर रोज लाखों लोग Indian Railway में यात्रा करते हैं. भारतीय रेल की काफी सारी ऐसी सेवाएं है जो आजकल Online भी उपलब्ध हैं. इन सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
भारतीय रेल की ऑनलाइन सर्विसेज का उठाएं लाभ
Online सेवाओं में Ticket Booking और खाना बुक करना भी शामिल है. ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त Booking अलग-अलग कोटों से की जाती है जिसके अंदर लोगों का स्पेशल कोटा भी होता है. ऐसे लोगों को सीट मिलने में Priority मिलती है. जैसे Senior Citizen के अलग कोटे के अंदर उनको सीट में प्राथमिकता मिलती है. इसी तरह दूसरे कोटे होते हैं.
क्या होता है HO का कोटा
एक कोटा HO का होता है जिस की खासियत यह है कि इसके अंदर वेटिंग लिस्ट Confirm हो जाती है. इस कोटे का पूरा नाम है Head Quarters या High Official कोटा. इस कोटे का इस्तेमाल Ticket Booking के दौरान नहीं होता बल्कि पहले आपको सामान्य वेटिंग लिस्ट वाली टिकट लेनी होगी.
कौन करवा सकता है HO कोटे के जरिये टिकट कन्फर्म
टिकट कंफर्म Head Quarters के जरिए होती है. यह कोटा खासकर Emergency में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए तथा VIP लोगों के लिए है. ज्यादातर VIP लोग इस कोटे का फायदा उठाते हैं. लेकिन कुछ हालातों में सामान्य व्यक्ति भी इसका फायदा उठा सकता है.
कैसे होती है इस कोटे की मदद से टिकट कन्फर्म
इस कोटे का फायदा केवल रेलवे के उच्च अधिकारी VIP, सरकारी गेस्ट मंत्रालय के गेस्ट आदि उठाते हैं. इसके अंदर आपकी वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाती है. बता दें कि कंफर्म होने का प्रोसेस चार्ट बनाने से कुछ ही घंटे पहले शुरू होता है. HO कोटे के अंदर ट्रेन के आधार पर सीट होती है. ज्यादातर इनकी संख्या काफी कम होती है और ट्रेन के आधार पर सीटों की संख्या की समीक्षा होती है.
आम आदमी को HO कोटे का लाभ उठाने के लिए करना पड़ेगा यह काम
यदि किसी सामान्य व्यक्ति को इस कोटे का लाभ उठाना है तो उसके लिए आपको यात्रा की तारीख से 1 दिन पहले Apply करना होगा. इसके बाद आपको यह साबित करना होगा कि आपकी यात्रा Emergency की है और आपको काफी जरूरी काम है. इसके लिए आपको Emergency साबित करने वाले सारे दस्तावेज मुख्य आरक्षक पर्यवेक्षक को देने होंगे. आपको एक फॉर्म भी जमा करना होगा जिस पर गैजेटेड ऑफीसर के Sign हो. उसके बाद इस बारे में सारी जानकारी मंडल या जोनल ऑफिस में भेजी जाएगी. उसके बाद आपकी टिकट Approve होते ही कंफर्म हो जाएगी.