Indian Railway: भारतीय रेल ने बुजुर्गों का हक मार कमा डाले 2242 करोड़, ऐसे कर रहा तगड़ी कमाई
नई दिल्ली :- आए दिन लाखों लोग रेलवे से सफर करते हैं. Indian Railway की कमाई करोड़ों में होती है. रेलवे का किराया बहुत ज्यादा नहीं होता है फिर भी रेलवे Department 1 साल में करोड़ों रुपए कमा लेते हैं. रेलवे विभाग ने 58 वर्ष से ज्यादा आयु वाले लोगों के लिए किराए में छूट दी थी, परंतु कोरोना के बाद से Indian Railway विभाग ने यह छूट बंद कर दी थी. छूट बंद करने के बाद रेलवे ने बूढ़े और बुजुर्गों से 2242 करोड रुपए की एक्स्ट्रा कमाई की है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.
रेलवे ने 1 साल में कमाए करोड़ों रुपए Extra
मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय रेलवे जहां वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन चलाकर नई ऊंचाइयों को छू रही है वहीं पिछले बीते 2 सालों में सीनियर सिटीजन से भी एक्स्ट्रा कमाई कर डाली है. रेलवे ने पिछले साल 1 अप्रैल से लेकर इस साल 31 मार्च के बीच 2242 करोड रुपए एक्स्ट्रा कमाए हैं. रेलवे में पहले Senior Citizen को किराए पर छूट दी जाती थी, लेकिन सरकार ने कोविड-19 के बाद छूट देना Stop कर दिया था. यह रोक सरकार द्वारा मार्च 2020 में लगाई गई थी. उसके बाद यही रूल अपनाया गया है. पहले 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और ट्रांसजेंडर को रेल के किराए में 40% तक की छूट दी जाती थी. वहीं 58 वर्ष से अधिक की महिलाओं को 50% छूट मिलती थी. यह छूट व्यक्ति को सभी श्रेणियों में यात्रा करने के लिए दी जाती थी.
आरटीआई में हुआ खुलासा
मध्य प्रदेश के आरटीआई एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गॉड ने रेलवे से कुछ दिन पहले जानकारी मांगी थी. जानकारी देते हुए भारतीय रेल विभाग ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 के बीच लगभग 8 करोड सीनियर सिटीजन ने रेल से यात्रा की थी, जिनमें से लगभग 4.6 करोड पुरुष थे, 3.3 करोड़ महिलाएं और 18000 ट्रांसजेंडर थे. इस साल इन लोगों को किराए में कोई भी छूट नहीं दी गई. इस वजह से इस साल रेलवे ने 2242 करोड रुपए की एक्स्ट्रा कमाई की है. रेलवे की सीनियर सिटीजन से कुल कमाई ₹5062 की कि थी. छुट न देने के कारण रेलवे को यह एक्स्ट्रा प्रॉफिट हुआ है.
2020 से लेकर 2022 में भी हुई थी काफी कमाई
आईटीआई में यह भी सामने आया कि रेलवे ने मार्च 2020 से लेकर 2022 के बीच में 7.13 करोड सीनियर सिटीजन को किराए में छूट नहीं दी थी. इन सीनियर सिटीजन में 4.46 करोड़ पुरुष 2.84 करोड महिलाएं और बाकी 8310 ट्रांसजेंडर थे. इन 2 साल में सीनियर सिटीजन से 3464 करोड रुपए की कमाई हुई थी. इस कमाई में 1500 करोड रुपए की Extra कमाई छूट न देने के कारण हुई थी.