Indian Railway

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दी बड़ी अपडेट, कंफर्म नहीं हुए 2.7 करोड़ यात्रियों के टिकट

नई दिल्ली :- रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ी खबर है.‌ अगर आपने कभी रेल की टिकट Book करी हो तो आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा कि टिकट ना मिल पाई हो. पिछले वित्त वर्ष में 2.7 करोड़ यात्रियों के द्वारा की गई टिकट Confirm नहीं हुई. देश के मशगूल रूटों पर रेलवे की समुचित उपलब्धता ना होने के कारण पिछले वित्त वर्ष में कुल 2.7 करोड़ यात्रियों के टिकट Waiting List में रह गई और टिकट Confirm ना होने की वजह से वे यात्रा नहीं कर पाए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्रतीक्षा श्रेणी वाले टिकटों के निरस्त होने की संख्या थी इतनी

यह जानकारी RTI आवेदन के द्वारा प्राप्त हुई. इसकी माने तो वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 2.7 करोड़ लोग Waiting List में रह गए और वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो उसमें यह संख्या 1.65 करोड़ थी. मध्य प्रदेश के RTI कार्यकर्ता चंद्रशेखर गॉड के द्वारा RTI आवेदन किया गया था और उन्होंने Waiting List वाली टिकटों की कुल संख्या की जानकारी मांगी थी. रेलवे बोर्ड ने इस RTI का जवाब दिया और कहा कि 31 मार्च को खत्म होने वाले वित्त वर्ष में कुल 1.76 करोड़ ऐसे Tickets थी जो Confirm नहीं हुई. इस वजह से यात्रियों को Plan या तो बदलना पड़ा या शायद Cancel करना पड़ा होगा. साथ ही 2.72 करोड़ों लोग रेल यात्रा नहीं कर पाए.

पिछले कुछ सालों से क्या रहा टिकट Confirm होने का ट्रेंड

बता दें कि अगर किसी की टिकट Confirm नहीं होती है और टिकट PNR द्वारा की गई हो तो रेल उस टिकट की कीमत यात्री को वापस कर देती है लेकिन जो भी हो यात्रियों को टिकट Confirm ना होने की वजह से काफी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. साल 2014-15 में ऐसे PNR जो निरस्त हुए इनकी गिनती 1.13 करोड़ थी. 2015-16 में यह गिनती 81.05 लाख थी. साल 2016-17 और 2017-18 में यह आंकड़ा 72.13 लाख और 73 लाख था. 2018-19 में यह संख्या कम होकर 68.97 लाख पर आ गई थी.  आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

महामारी का टिकट Confirm की संख्या पर ये पड़ा प्रभाव

अगर 2020-21 के बात करें जब महामारी आई थी तब यह संख्या और भी कम हो गई थी यानी 38.89 लाख हो गई थी. लेकिन इस संख्या के कम होने की वजह महामारी थी जिसकी वजह से काफी समय तक ट्रेनों का परिचालन बंद था. रेलवे ने यह भी बयान दिया है कि उनकी पूरी कोशिश है कि लोगों की मांग पर ट्रेन उपलब्धता बढ़ाई जा सके. इससे Waiting List वाली टिकट के Confirm होने की संभावना बढ़ जाएगी.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button