Indian Railway: अब कुलियों को सामान ढुलाने के बदले देने होंगे ज्यादा रूपए, यहाँ से चेक करे नई दरें
नई दिल्ली :- देश के बड़े-बड़े Indian Railway स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए कुली लगे हुए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित देश के सभी रेलवे स्टेशन पर ढुलाई के लिए कुलियों को अब पहले की तुलना में ज्यादा रुपए देने होंगे. रेलवे विभाग द्वारा कुलियों के हित में यह ऐलान किया गया है. Indian Railway द्वारा आदेश जारी हुआ है कि यात्रियों को अब से 40 किलो सामान के ढुलाई के लिए 100 की जगह 140 रुपए मेहनताना देना होगा. इससे पहले कुलियों के मेहनताना में 7 साल पहले बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन अभी भी कुछ Indian Railway पर कुली पहले के रेट के हिसाब से ही मेहनताना वसूल कर रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में नई दरों के हिसाब से पैसा वसूला जाएगा.
40 फ़ीसदी बढ़ा मेहनताना
आप सबको पता ही होगा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कुलियों से मुलाकात की थी और उस दौरान राहुल गांधी ने कुलियों के मेहनताने को बढ़ाने की भी मांग की थी. इसी मांग को पूरा करने के लिए दिल्ली के लगभग सभी स्टेशनों पर कुलियों का मेहनताना 40 फ़ीसदी बढ़ा दिया गया है. इसके लिए डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर ने आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहां गया है कि अब से सभी लाइसेंस धारी कुलियों का मेहनताना बढ़ाया जाएगा और इसका प्रचार प्रसार भी किया जाएगा, ताकि सभी कुलियों को इसकी जानकारी मिल सके.
अधिक सामान के लिए 340 रुपए
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि गाजियाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम, पानीपत रेलवे स्टेशन पर भी यह नया नियम लागू होगा. यात्रियों को ग्रुप ए स्टेशन के लिए 40 किलो वजन के लिए ₹100 के बदले 140 रुपए देने होंगे. वहीं ग्रुप बी स्टेशन के लिए ₹70 के बदले सो रुपए देने होंगे. 2 क्विंटल हाथ से ठेला ढोने वाले सामान के लिए 230 रुपए, दो क्विंटल से अधिक सामान के लिए 340 रुपए देने होंगे.