Indian Railways: अब रेल में लेकर जाएं आपकी बारात, इस तरह से बुक करे पूरी ट्रेन
नई दिल्ली, Indian Railways :- आए दिन ट्रेन से लाखों लोग सफर करते हैं. ट्रेन से हम छोटे रूट से लेकर बड़े रूट तक सफर कर सकते हैं. छोटे रूट पर सफर करने के लिए हमें पहले से ट्रेन की Ticket को बुक करवाने की जरूरत नहीं होती है. हम रेलवे स्टेशन पर जाकर तुरंत टिकट ले सकते हैं. लेकिन अगर हमें ट्रेन से लंबे रूट पर सफर करना होता है तो उससे पहले हमें रिजर्वेशन करवाना होता है, जिसे हम ऑनलाइन करवा सकते हैं. भारतीय रेलवे (IRCTC) यात्रियों के फायदे के लिए कुछ नया करने का प्रयास करती है.
एक साथ कर सकते हैं 10 कोच की बुकिंग
बहुत बार ऐसा होता है कि हमें अकेले नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ ट्रेन में सफर करना पड़ता है. ऐसे में आप एक बार में पूरी ट्रेन या कोच की बुकिंग कर सकते हैं. यह सर्विस आईआरसीटीसी की स्पेशल सर्विस है. इसके लिए आप FTR ट्रेन की Online Booking की अनुमति ले सकते हैं. इस ट्रेन के लिए डब्बे उसे स्टेशन पर बदले जाते हैं जहां से इनको जोड़ा जाता है भारतीय रेलवे के अनुसार इन ट्रेन में यात्रा के लिए बुकिंग आपको यात्रा के दिन से अधिकतम 6 महीना या न्यूनतम 30 दिन पहले करनी होती है.
प्रति कोच देने होंगे ₹50000
रेलवे द्वारा दी जाने वाली इस सर्विस में आप एक ट्रेन के अधिकतम 10 कोच को एक साथ बुक करवा सकते हैं. इस ट्रेन में टोटल 24 कोच होते हैं. आपको अगर लगातार 7 दिन की यात्रा ट्रेन से करनी है तो आप इस ट्रेन को बुक कर सकते हैं. इस ट्रेन को बुक करने के लिए आपको प्रतीकोच ₹50000 का भुगतान करना होगा. वहीं अतिरिक्त दिन पर प्रत्येक कोच के आपको ₹10000 देने होंगे.
टिकट रद्द करवाने पर दो फीसदी कटेगी सिक्योरिटी
अगर रेलवे की तरफ से ट्रेन बुकिंग की अनुमति के बाद इसे रद्द किया जाता है तो सिक्योरिटी Deposit के रूप में जमा किए गए पैसे में से दो फ़ीसदी हिस्सा काटकर आपको पैसे वापस किए जाते हैं. आप Booking की हुई ट्रेन को 48 से 24 घंटा पहले कैंसिल करवा सकते हैं. इसके बाद अगर आप कैंसिल करते हैं तो आपको Refund नहीं मिलेगा.