Indian Railways: भारतीय रेलवे के इस रूल से हुई यात्रियों की मौज, अब यात्रा की डेट भी बदल सकेंगे पैसेंजर्स
बिलासपुर, Indian Railways :- हर रोज लाखों यात्री Train से सफर करते हैं. क्योंकि ट्रेन का सफर बहुत ही किफायती और आरामदायक होता है. यात्रियों के फायदे के लिए रेलवे विभाग काफी सारी सुविधाएं मुहैया करवाता है. हाल ही में News आई है कि रेलवे जल्द ही Ticket Modification की सुविधा भी यात्रियों को देने वाला है. आइए जानते हैं क्या है यह सुविधा.
रेल यात्रियों को मिलेगी जल्द नई सुविधा
हमें ट्रेन में सफर करने के लिए बहुत बार Reservation करवाना पड़ता है. काफी बार किसी वजह से हम उस Date को यात्रा नहीं कर पाते हैं और किसी दूसरी डेट को हमें यात्रा करनी होती है. ऐसे में अब हमें Ticket Cancel करवाने की जरूरत नहीं है. बल्कि हम अपने रिजर्व टिकट को ही Modified कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको अगली तारीख की कंफर्म टिकट दी जाएगी जिससे आपको टिकट कैंसिल कराने से छुटकारा मिलेगा.
अब टिकट कैंसिल करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
आमतौर पर ट्रेन में सफर करने के लिए हमें टिकट का रिजर्वेशन करवाना होता है. अचानक अगर हमारी यात्रा की तारीख बदल जाती है तो हमें टिकट को कैंसिल करवाना पड़ता है. टिकट कैंसिल कराने पर हमें नुकसान होता है. क्योंकि रेलवे ₹65 Cancellation Charge लेती है. उसके बाद हमें नई तारीख का रिजर्वेशन फॉर्म भरना होता है. लेकिन अब आप अपने टिकट को ही मोडीफाई कर सकते हैं.
कंफर्म टिकट पर करवा सकते हैं तारीख चेंज
अगर आपकी यात्रा की डेट पोस्टपोन हो गई है तो आप अपनी कंफर्म टिकट पर ही बिना कैंसिल करवाएं तारीख बदलवा सकते हैं. यह नई व्यवस्था रेलवे द्वारा जल्द ही शुरू की जाएगी. इस सुविधा से यात्रियों को आर्थिक नुकसान से भी बचाव होगा और साथ ही उन्हें दूसरी तिथि की यात्रा की Confirm Ticket भी तुरंत मिल जाएगी.
मॉडिफिकेशन करवाने पर देना होगा कुछ चार्ज
आपको टिकट में मोडिफिकेशन कराने का कुछ चार्ज देना होगा. ऐसा करने के बाद आपको नए डेट पर टिकट के लिए नया रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा. साथ ही टिकट कैंसिल करवाने और नई टिकट बनवाने में जो टाइम व्यर्थ होगा वह भी बचेगा. टिकट में मॉडिफिकेशन करवाने के लिए यात्री को केवल एक फॉर्म भरना होगा.
कैंसिलेशन पर लगता है अलग- अलग चार्ज
टिकट को मॉडिफिकेशन कराने या फिर कैंसिल कराने का अलग- अलग चार्ज होगा, जैसे स्लीपर टिकट को कैंसिल कराने पर ₹60 कटते हैं वहीं इसको मॉडिफाइड कराने पर केवल ₹20 चार्ज लगेगा. वही थर्ड एसी की टिकट को कैंसिल कराने में ₹180 का खर्च आता है, जबकि मोडिफिकेशन कराने में केवल ₹45 देने होंगे. एसी टू के लिए कैंसिलेशन चार्ज ₹200 हैं जबकि इसको मॉडिफाई कराने पर केवल आपको ₹55 देने होंगे. इसी तरह ऐसी 1 के लिए कैंसिलेशन चार्ज ₹240 हैं और इसे मॉडिफाइड कराने का चार्ज केवल ₹65 है.