Indian Railways: रेलवे ने कर दिया धमाका, इन स्टेशनों पर अब मात्र 15 रूपए में मिलेगा खाना
भारतीय रेलवे :- रेलवे ने ऐसी सुविधा की शुरुआत की है जिससे ट्रेनों में सफर करने वाले साधारण श्रेणी के यात्रियों को किफायती और ताजा खाना उपलब्ध करवाया जाएगा. इस सुविधा के तहत यात्रियों को सिर्फ ₹15 में पूरी, सब्जी और आचार मिलेगा. इस सुविधा की शुरुआत रेल डिवीजन फिरोजपुर के नौ रेलवे स्टेशनों पर हो चुकी है. यह सूचना रेल डिवीजन फिरोजपुर की मंडल प्रबंधक डॉक्टर सीमा शर्मा से मिली है.
इन स्टेशनों पर मिलेगी यह सुविधा
रेलवे स्टेशन पर कैटरिंग स्टॉल होते हैं यानी ऐसे स्टॉल जहां पर रेल यात्रियों के लिए पके हुए खाने को तैयार किया जाता है. DRM का कहना है कि यहां पर रेल यात्रियों के लिए जनता खाना मिलता है. फिलहाल इस सुविधा को फिरोजपुर मंडल के लुधियाना, जम्मूतवी, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर कैंट, जालंधर सिटी, फिरोजपुर कैंट और उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जा चुका है.
सिर्फ 15 रूपए में मिलेगा खाने में इतना कुछ
जनता खाना फिरोजपुर मंडल में सभी कैटरिंग स्टॉल पर उपलब्ध है. बता दें कि यात्रियों को यह खाना बंद पैकेट में मिलता है. इस पैकेट के अंदर आपको 175 ग्राम पूरी (सात पूरी), 150 ग्राम सब्जी और अचार मिलेगा. इसको आप सिर्फ ₹15 में खरीद सकते हैं. इस पैकेट को रेल यात्री मंडल के सभी खाना-पीना बेचने वाली स्टॉल पर आसानी से खरीद सकते हैं. यहां तक की रेल यात्री जनता खाने की जगह कोई दूसरा खाना भी खरीद सकते हैं.
कम कीमत में मिलेगा अच्छी गुणवत्ता का खाना
गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में लोग काफी लोग सफर करते हैं. इस वजह से मंडल रेल प्रबंधक डॉक्टर सीमा शर्मा और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार यात्रियों की सुख सुविधाओं का ख्याल रखते हैं और साथ में खाने पीने की स्टाल की लगातार Checking भी करते हैं. इसके अलावा हर दिन उच्च अधिकारी इसका अवलोकन करते हैं जिससे रेल यात्रियों को बढ़िया Quality, सही Quantity और कम कीमत पर खाने पीने की सुविधा मिल सके.