Indian Railways: देश के 6108 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त मिलती है ये बड़ी सुविधा, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ
नई दिल्ली :- रेलयात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है. हाल Railway Minster अश्वनी वैष्णव ने लोकसभा में सूचित किया है कि Indian Railway ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब तक 6108 स्टेशन पर Free High Speed Wi fi की सुविधा प्राप्त करवाई है. यह कदम रेल मंत्रालय का Digital India इनिशिएटिव की और है. ऑप्टिकल फाइबर केबल और बेसिक इंफ्रा जैसे संसाधन की उपलब्धता पर ही स्टेशनों पर वाईफाई का प्रोविजन निर्भर करता है.
फ्री वाईफाई को यूज़ करने के Steps
1. वाईफाई सर्विस का इस्तेमाल सिर्फ उन्हीं रेलवे स्टेशन पर हो सकता है जहां पर RailTel Free Wi-Fi की सुविधा है.
2. RailTel या Railwire नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं यूजर को अपना मोबाइल नंबर देना होगा.
3. मोबाइल नंबर देते हैं यूजर के फोन पर OTP आएगा.
4. OTP डालने के बाद यूजर अपने डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं.
5. ध्यान दें कि आप फ्री इंटरनेट की सुविधा को केवल 30 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं उसके बाद आपको चार्ज देना होगा.
सिर्फ 30 मिनट तक उठा सकते हैं फ्री वाईफाई का लाभ
यात्री रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले फ्री वाईफाई का लाभ सिर्फ 30 मिनट तक उठा सकते हैं. 30 मिनट के बाद मामूली सी रकम में चार्ज देने पर ज्यादा देर तक वाईफाई का लाभ उठा सकते हैं. रेलवे स्टेशन यात्रियों को RailTel के काफी तरह के प्लान देता है. यात्री अपना पसंदीदा प्लान चुनकर वाईफाई सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.