Indian Railways: फाइव स्टार होटल को टक्कर देता है ये भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन, सुविधा जान चकरा जाएगा दिमाग
भारतीय रेलवे :- आइये जानते हैं भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बारे में जिसकी जल्द ही काया पलट होने वाली है. भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन भारत का पहला निजी रेलवे स्टेशन बन चुका है. बाहर के अनेक देशों में रेलवे स्टेशन का निजी हाथों में होना काफी समय पहले से है लेकिन भारत में अभी ऐसा नहीं है. यहां अभी भी सरकारी उपक्रम जारी है. वैसे तो इंडिया में भी अब धीरे- धीरे Indian Railway में Privatization को बढ़ावा दिया जा रहा है. अभी तक भारत में केवल एक ही स्टेशन को निजी हाथों में सौंपा गया है. वह स्टेशन हबीबगंज स्थित (रानी कमलापति रेलवे स्टेशन) है.
रानी कमलापति स्टेशन को विश्व स्तर का बनाने की कोशिश की गई
मिली जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय ने इरकॉन और RLDA के साथ में मिलकर एक गठन बनाया जिसका नाम है इंडियन रेलवे डेवलपमेंट कारपोरेशन. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रेलवे स्टेशन को Redevelopment के लिए देने का फैसला इसी संगठन द्वारा किया गया है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन को Public Private Partnership फार्मूले के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है..
स्टेशन का लगभग सारा काम निजी हाथों में सौंपा
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निर्माण जर्मनी के हैडलबर्ग रेलवे स्टेशन की शैली को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इस संगठन ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन को Redevelop करने के लिए बंसल कंस्ट्रक्शन को चुना था. 45 साल की निश्चित अवधि पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन का Commercial Development किया गया है. इस रेलवे स्टेशन का Maintenance एवं लगभग सारा काम निजी हाथों द्वारा ही चल रहा है..
कौन से स्टेशन होने वाले हैं विकसित
इस Project की टोटल अवधि 8 साल की है जिसमें 3 साल कंस्ट्रक्शन और 5 साल उसके बाद की है. आइए आपको बताते हैं इंडियन रेलवे डेवलपमेंट कारपोरेशन और किन- किन स्टेशनों को Develop करने जा रहा है. Develop होने वाले स्टेशनों में चंडीगढ़, हबीबगंज, शिवाजी नगर, बिजवासन, आनंद विहार, मोहाली, सूरत और गांधीनगर आदि स्टेशन शामिल हैं.
क्या सुविधायें मिलेंगी
आपको बता दें कि Indian Railways के इन Private रेलवे स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन जैसी सुविधाएं देने का दावा किया गया है जिनमें रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल, कैटरिंग शॉप एवं पार्किंग आदि जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. इन सब सुविधाओं के अलावा निजी रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं के लिए कुछ अन्य सुविधाएं देने का भी फैसला किया गया है. इन स्टेशनों पर प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर नवीनकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया है और इसके साथ साथ Rain Water Harvesting की व्यवस्था भी की जाएगी.