Indian Railways: घूमने वालों के लिए सॉलिड है रेलवे का ये नियम! एक ही टिकट पर 2 बार ऐसे कर सकते हैं सफर
नई दिल्ली :- Indian Railways का सफर बहुत ही किफायती और आरामदायक माना जाता है. इसलिए जो लोग हवाई यात्रा का बजट नहीं उठा पाते हैं वह लोग अपनी लंबी दूरी की यात्रा रेलवे द्वारा पूरी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रेलवे आपको टुकड़ों में अपनी यात्रा पूरी करने की एक सुविधा देता है. इस Facility के तहत आप अपनी टिकट को 2 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं. आईए जानते हैं पूरी खबर.
ट्रेन छूटने पर मिलेगी यह सुविधा
काफी बार ऐसा होता है कि हम रेलवे की टिकट ऑनलाइन बुक करवा देते हैं और किसी कारण वश हमारी ट्रेन छूट जाती है. ऐसे में रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देता है कि आप अगले दो Stoppage तक जाकर अपनी ट्रेन को पकड़ सकते हैं और वहां से अपने सफ़र को पूरा कर सकते हैं. रेलवे द्वारा एक और सुविधा दी गई है जिसके तहत आप अपने सफ़र को दो टुकड़ों में भी पूरा कर सकते हैं. काफी बार लोग घूमने के लिए निकलते हैं लेकिन Ticket Book करने के बाद उनका प्लान बदल जाता है. ऐसे में आपको नया टिकट लेने की जरूरत नहीं है. आप अपने बुक कराए हुए टिकट से ही सफर कर सकते हैं. लेकिन इस दौरान आपको अपना कोच बदलना होगा. आईए जानते हैं कैसे होगी यह यात्रा.
बुक कराए हुए टिकट से कर सकते हैं यात्रा
आपको अपने बुक कराए हुए टिकट से यात्रा करने के लिए Ticket Collector से बात करनी होगी. वह आगे का टिकट बनाकर आपको दे देगा. अगर आपकी ट्रेन छूट जाती है तो अगले दो स्टेशन तक आपकी ट्रेन किसी को नहीं दी जाती है. आप अगले दो स्टेशन पर जाकर अपनी ट्रेन पकड़ सकते हैं और यात्रा पूरी कर सकते हैं.
500 किलोमीटर की यात्रा पर मिलेगा एक ब्रेक
Railway द्वारा एक और Rule बनाया गया है जिसके तहत अगर आप रेलवे से 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं तो आप बीच में एक ब्रेक ले सकते हैं. वहीं अगर आप 1000 kilometer की यात्रा करते हैं तो आप दो ब्रेक ले सकते हैं. ट्रेन में सफर करते वक्त चढ़ने और उतरने की तारीख छोड़कर आप दो दिन का ब्रेक ले सकते हैं. लेकिन यह नियम लग्जरी ट्रेन शताब्दी, जनशताब्दी और राजधानी पर लागू नहीं होता है.