Indian Railways: अबकी बार फेस्टिव सीजन में सबको मिलेगी कंफर्म टिकट, भारतीय रेलवे चला रहा 312 स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली, Indian Railways :- Indian Railways फेस्टिव सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या को कम करने के लिए ‘गणपति स्पेशल ट्रेनें’ (Ganpati Special Trains) चलाने जा रहा है. गणपति उत्सव से पहले, सेंट्रल और वेस्टर्न Indian Railways ने मिलकर 312 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इस दौरान सेंट्रल रेलवे से 257 और South Railway से 55 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
2022 के मुकाबले इस बार 18 ट्रेनें अधिक हैं
आपको बता दें कि ये ट्रेनें मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहर से चलेंगी. रेलवे ने एक बयान में कहा कि इस साल भक्तों को परिवहन में कोई बाधा नहीं डालने के लिए 312 “गणपति स्पेशल ट्रेनें” चलाने का निर्णय लिया है. 2022 में चलायी गई 294 ट्रेनों से इस बार 18 अधिक हैं.
Western Railway चलाता है 55 ट्रेनें
Indian Railways ने एक बयान में कहा कि सेंट्रल Indian Railways 2023 में 257 गणपति स्पेशल ट्रेनों की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में ट्रेनों की संख्या 18 अधिक है. वहीं, Western Railway इस उद्देश्य से 55 ट्रेनों को चलाता है. 2023 में गणपति स्पेशल ट्रेन सेवाओं की संख्या पहले से अधिक होगी.
218 रिज़र्व सर्विस इस बार होंगे
गणपति उत्सव के दौरान मध्य Indian Railways और पश्चिमी रेलवे में यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि होती है. मुंबई से दूसरे राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेनों में अधिक यात्री हैं. रेलवे ने कहा कि इस बार 218 रिजर्व सेवाएं होंगी, जबकि 2022 में 262 थीं. विपरीत, पिछले वर्ष 32 अनारक्षित ट्रेनें थीं, लेकिन इस वर्ष 94 होंगी. मध्य रेलवे ने इस साल आरक्षित ट्रेनों में लगभग 1.04 लाख यात्रियों के सफर करने का अनुमान लगाया है. इससे 5.13 करोड़ रुपये की आय होगी. 19 सितंबर को देश भर में गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी.