IRCTC Tour Package: दिल्ली वाले गर्मी से बचने के लिए जा सकते हैं ये जगह, मामूली खर्च में दोस्तों के साथ करें ट्रिप
नई दिल्ली, IRCTC Tour Package :- इन दिनों अगर आप भी कहीं घूमने की सोच रहे है तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है. क्योंकि IRCTC ने आपके लिए एक बहुत ही रोमांचक और शानदार टूर पैकेज का प्लान किया है. बता दें कि इस टूर पैकेज में आप लेह और लद्दाख घूम सकते हैं. इस टूर पैकेज के द्वारा आप दोनों ही जगहों का लुत्फ काफी कम पैसों में उठा सकते हैं.
कुछ इस प्रकार का रहेगा टूर
IRCTC के द्वारा डिजाइन किया गया यह टूर पैकेज नई दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा. पर्यटक सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर लेह एयरपोर्ट पर पहुँच जायेंगे. इसके बाद पर्यटक होटल में कुछ देर विश्राम करेंगे और उसके बाद लेह मार्केट की सैर करने निकल जाएंगे. यात्रा के दूसरे दिन सैलानी होटल में कुछ देर आराम करेंगे और उसके बाद लेह-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर शांति स्तूप और लेह पैलेस की सैर करेंगे. इसके बाद सैलानी हॉल ऑफ फेम की सैर करेंगे जिसे इंडियन आर्मी के द्वारा बनाया गया है. तत्पश्चात सैलानी गुरुद्वारा पत्थर साहिब भी जाएंगे. यह जगह घूमने के बाद सैलानियों को उस अनोखी चुंबकीय पहाड़ी की सैर करवाई जाएगी जहां पर गाड़ी ढलान की विपरीत दिशा में यानी नीचे से ऊपर की ओर चलती है. पर्यटकों को सिंधु और जांस्कर नदियों के संगम और अलची मठ के भी दर्शन करवाए जाएंगे.
इस प्रकार रहेंगी तीसरे और चौथे दिन की यात्रा
IRCTC द्वारा डिजाइन लेह टूर के तीसरे दिन में सैलानियों को नुब्रा घाटी घुमाया जाएगा. वहां से पर्यटक खारदुंगला दर्रे से ड्राइव करते हुए भारत के सबसे उत्तरी कोने में बसे हुए गांव हुन्दर में भी घूमने के लिए जाएंगे. तीसरे दिन रात को सैलानी नुब्रा घाटी में ही विश्राम करेंगे. चौथे दिन की यात्रा में पर्यटक टर्टूक घाटी जाएंगे. यह घाटी भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के साथ लड़ाई में साल 1971 में जीती गई थी. रास्ते में पर्यटक थांग जीरो प्वाइंट और सियाचिन वॉर मेमोरियल भी देखेंगे.
जानिए पांचवें और छठे दिन की यात्रा के बारे में
टूर के पांचवे दिन पर पर्यटक पैंगोंग झील देखने के लिए जाएंगे. पैंगोंग झील भारत और चीन का बॉर्डर है. इस झील पर फिल्म थ्री ईडियट की शूटिंग की गई थी. टूर के छठे दिन पर्यटक इस झील के किनारे पर सूरज के उगने के मनोरम नजारे का मजा ले पाएंगे. इसके बाद सैलानी लेह वापस आ जाएंगे. लेह आते हुए वे रास्ते में शे पैलेस, थिकसे मठ और रैंचो स्कूल जिसे श्री इडियटस्कूल के नाम से भी पहचाना जाता है उनकी यात्रा करेंगे. और इस प्रकार टूर के आखिरी दिन सैलानी सुबह का नाश्ता करके दिल्ली के लिए वापस लौट जाएंगे.
किराया और सुविधाओं की जानकारी
IRCTC द्वारा डिजाइन किया गया है यह टूर 6 दिन और 7 रातों का है. इस टूर में सैलानियों को एयर टिकट, होटल में रूम का इंतजाम, साइटसीन का लुत्फ़ उठाने के लिए एसी वाली गाड़ियां, लंच, नाश्ता,डिनर, टूरिस्ट गाइड और यदि जरूरत पड़ी तो ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इस शानदार टूर का लुत्फ उठाने के लिए यात्रियों को किराये मे 38990 रुपये देने होंगे.