Indian Railway
Indian Railway में सफर करने वालों करोड़ों यात्रियों को झटका, 10 जून से ट्रेनों में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
नई दिल्ली :- जैसा कि आप जानते हैं कि Indian Railway अपनी ट्रेनों को लेकर अक्सर अपने समय सारणी व रूट मे बदलाव करता रहता है. अबकि बार भी भारतीय रेलवे कुछ बदलाव लागू करने वाला है. भारतीय रेलवे के अनुसार 10 जून से 31 अक्टूबर 2023 तक यह बदलाव लागू होंगे. अगर आपका भी Train से कहीं घूमने का मन है .तो यह खबर आपके लिए है.
इन गाड़ियों में होगा बदलाव
- गाड़ी संख्या 12617- एर्नाकुलम जंक्शन- हजरत निजामुद्दीन दैनिक मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव हुआ है. अब ट्रेन अपने Daily समय से ना जाकर 3 घंटे 15 मिनट पहले निकलेगी. अब इसका समय 10:10 होगा.
- गाड़ी संख्या 12618 – हजरत निजामुद्दीन -एर्नाकुलम जंक्शन मंगला लक्षदीप दिल्ली एक्सप्रेस 10:25 पर एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 12431 तिरुवनंन्तपुरम सेंट्रल- हजरत निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 35 मिनट पहले चलेगी. यह गाड़ी सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चला करेगी. यह ट्रेन तिरुवनंन्तपुरम से 14:40 बजे Departure करेगी.
- गाड़ी संख्या 12432-हजरत निजामुद्दीन- तिरुवनंन्तपुरम सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी. यह ट्रेन सप्ताह में रविवार मंगलवार और बुधवार को 1:50 पर तिरुवनंन्तपुरम सेंट्रल पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 22149- एर्नाकुलम जंक्शन- पुणे जंक्शन दी सप्ताहिक एक्सप्रेस के समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. अब ये ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटे पहले चलेगी. सप्ताह में 2 दिन रविवार और शुक्रवार को एर्नाकुलम जंक्शन से Departure होगी.
- गाड़ी संख्या- 22655 एर्नाकुलम जंक्शन- हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 3 घंटे पहले चलेगी.
- गाड़ी संख्या- 12413 कोचुवेली- अमृतसर Weekly सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 20 मिनट पहले चलेगी.
- ट्रेन नंबर- 20923 तिरुनेलवेली जंक्शन- गांधीधाम जंक्शन Weekly हमसफर सुपरफास्ट अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 45 मिनट पहले रवाना होंगी.