Indian Railway

Indian Railways: रेलवे का नया न‍ियम लागू अब ट्रेनों में नहीं होंगे गार्ड, जाने फ‍िर कौन द‍िखाएगा हरी झंडी

नई दिल्ली :- यदि आप भी ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं तो Railway Board द्वारा लागू किए गए नए नियम को जानना आपके लिए जरूरी है. Railway Ministry द्वारा बनाए गए नए नियम के अनुसार अब ट्रेनों में गार्ड नहीं होंगे. दरअसल, रेलवे द्वारा गार्ड का पदनाम बदलने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन के Gaurd को अब Goods Train Manager के नाम से संबोधित किया जाएगा. बता दें कि, पिछले दिनों कर्मचारियों द्वारा की गई सालों पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने गार्ड का पदनाम बदलने का निर्णय लिया था. अब ट्रेन के गार्ड को Train Manager के नाम से पुकारा जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सभी जोन के General Manager को लिखित सूचना जारी

जानकारी के मुताबिक, रेलवे द्वारा इस संबंध में लिखित सूचना सभी जोन के General Manager को पहले ही दी जा चुकी हैं. इस बदलाव को रेलवे के द्वारा लागू भी किया जा चुका है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

पदनाम बदलने की 18 साल से की जा रही थी मांग

बता दे कि, रेलवे के Official Twitter Handle पर इस बारे में सूचना दी गई थी. कर्मचारियों द्वारा गार्ड का पदनाम बदलने की मांग पिछले करीब 18 साल से की जा रही थी. पदनाम को बदलने की मांग के पीछे उनका कहना था कि गार्ड का काम केवल Signal के लिए झंडी और Torch दिखाने तक ही सीमित नहीं है. इसके अतिरिक्त भी Guard को कई जिम्मेदारियां पूरी करनी होती हैं.

अन्य कर्मचारियों के पदनाम में भी किए बदलाव

इसके साथ ही बता दे कि, कुछ और कर्मचार‍ियों के पद नाम में भी बदलाव किया गया है. उनके नए पद नाम इस प्रकार है –

  • सीनियर पैसेंजर गार्ड (पुराना पदनाम) – सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर (नया पदनाम)
  • असिस्टेंट गार्ड (पुराना पदनाम) – असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर (नया पदनाम)
  • गुड्स गार्ड (पुराना पदनाम) – गुड्स ट्रेन मैनेजर (नया पदनाम)
  • सीनियर गुड्स गार्ड (पुराना पदनाम) – सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर (नया पदनाम)
  • मेल / एक्सप्रेस गार्ड (पुराना पदनाम) – मेल/एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर (नया पदनाम)

पदनाम बदलने से जिम्मेदारी में नहीं आएगा कोई भी बदलाव

जानकारी के अनुसार, रेलवे की ओर से गार्ड का सिर्फ पदनाम ही बदला गया है, गार्ड की जिम्मेदारियों में क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं क‍िया गया है. ट्रेन में यात्रियों की जरूरत पूरा करने के अलावा यात्री सुरक्षा, पार्सल सामग्री का निष्पादन और ट्रेन की देख-रेख की ज‍िम्‍मेदारी भी गार्ड को ही पूरी करनी होगी. इसल‍िए पदनाम बदलने की मांग को रेलवे द्वारा मंजूरी दे दी गई है. रेलवे ने कहा है क‍ि पदनाम बदलने से क‍िसी भी तरह के कार्य और जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button