Indian Railway: राजाओं की हवेली से भी शानदार है ये ट्रेन, दुनिया के सबसे महंगे रेल सफर की कीमत जानकर होंगे हैरान
नई दिल्ली :- आमतौर पर सबसे सस्ता और सुलभ ट्रेन का सफर ही माना जाता है. हां ये बात है कि ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणियों के हिसाब से अलग-अलग ही किराया लगता है. आपको बता दे कि, दुनिया में कई ऐसी Luxury Trains हैं, जिनके आगे बड़े-बड़े Hotels भी फिके है और उन ट्रेनों का किराया ट्रेनभी हवाई सफर से कई गुना ज्यादा है. इन ट्रेनों में मिलने वाली शाही सुविधाएं और इनसे जुड़े बेहद सुहाने सफर के कारण इनका किराया भी अधिक है. दुनिया की सबसे अधिक Famous लग्जरी ट्रेनों में से एक Venice Simplon Orient Express.
वेनिस सिंपलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस
जानकारी के मुताबिक, वेनिस सिंपलॉन ओरिएंट एक्सप्रेस को दुनिया में सबसे महंगी ट्रेनों में से एक माना जाता है. इस ट्रेन में 17 Super Stylish कैरिज, केबिन सूट और डबल केबिन हैं. यह ट्रेन यात्रियों को मुख्य European Destination की सैर कराती है और पेरिस-इस्तांबुल और इस्तांबुल-वेनिस के बीच 6 दिन और 5 रातों का Tour Package प्रदान करती है. इस ट्रेन में 1 रात का किराया करीब डेढ़ लाख रुपये बताया जा रहा है.
Royal Scotsman
Orient- Express Hotels द्वारा संचालित Royal Scotsman पूरे ब्रिटेन में 8 दिन/7 रातों में घुमाती है. इस ट्रेन में सीमित सीटें दी गयी हैं. इसलिए एक बार में केवल 36 यात्रियों को ही जाने की Permission है. इस ट्रेन में 1 रात का किराया 1,74,332 रुपये लगता हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Rovos Rail Pride Of Africa
यह लग्जरी ट्रेन यात्रियों को Cape Town से काहिरा तक घुमाती है. इसमें रॉयल सूट, डीलक्स सूट और पुलमैन सूट कैटेगरी में यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इस ट्रेन में 1 रात का किराया करीब 1 लाख 70 हजार रुपये लगता है. इसमें सभी सुइट वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी से लैस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं.
महाराजा एक्सप्रेस
बता दें कि दुनिया की सबसे पहले रेल यात्रा की शुरुआत भारत में की गयी थी. महाराजा एक्सप्रेस का अंदर का नजारा राजा-रजवाड़ों के दौर के जैसा लगता है. इस ट्रेन का हर कोना शाही अंदाज से भरपुर है. इस ट्रेन में एक रात का किराया करीब 2 लाख 80 हजार रुपये लगता है.
पैलेस ऑन व्हील्स
बता दें कि, भारत में महाराजा एक्सप्रेस के अतिरिक्त एक और लक्ज़री ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ है. यह रेल बीते हुए जमाने की किसी शाही Art Gallery की तरह दिखाई देती है. इसमें शानदार रूम और परोसा जाने वाला खाना अद्भुत है. यहां आपको राजा-महाराजाओ के लिए बनाए जाने वाले व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा.