Indian Railway: इस ट्रेन का अलग ही है टशन, राजधानी और शताब्दी को भी रोक कर देना पड़ता है रास्ता
नई दिल्ली,Indian Railway :- भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. पूरे भारत में काफी अलग अलग तरह की ट्रेन संचालित की जाती है. इनमें से कुछ ट्रेन लग्जरी ट्रेन में आती है और कुछ बहुत ही साधारण ट्रेन होती हैं. Train में कई कैटेगरी होती है. इसी के अनुसार ही रेल को ट्रक पर चलने को वरीयता दी जाती है. अगर आपने कभी ट्रेन से सफर किया होगा तो आपने देखा होगा कि कई बार ट्रेनें रुक कर दूसरी गाड़ी को क्रॉसिंग देती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जो ट्रेन आपके पास से जाती है वह ट्रेन आपकी ट्रेन से High Priority वाली ट्रेन होती है.
कौन सी ट्रेन को मिलती है हाई Priority
भारत में चलाई जाने वाली ट्रेनों में टॉप कैटेगरी में राजधानी और शताब्दी को माना गया है. अब वंदे मातरम भी इस श्रेणी में शामिल हो गई है. रेलवे राजधानी ट्रेन को सबसे ज्यादा महत्व देता है. परंतु कुछ ट्रेन ऐसी हैं जिनको देखकर राजधानी ट्रेन को भी रुकना पड़ता है. आइए जानते हैं भारतीय रेलवे द्वारा चलाई गई विभिन्न ट्रेनों का वरीयता क्रम क्या है.
- भारत में दुर्घटना राहत चिकित्सा उपकरण ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है. यह ट्रेन हादसों के दौरान दुर्घटना स्थल पर चिकित्सा सहायता पहुंचाने के लिए चलाई जाती है. इसलिए इस ट्रेन को सबसे ज्यादा अहमियत दी जाती है. इस Train के आगे राजधानी या फिर शताब्दी जैसी ट्रेनों भी रुक जाती हैं. इसलिए यह भारतीय रेलवे की सबसे हाई Priority वाली ट्रेन है
- भारत में राष्ट्रपति का पद सबसे ऊंचा पद माना गया है. इसलिए राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ट्रेन को भी उच्च वरीयता मिलती है. जब यह ट्रेन पटरी पर आती है तो बाकी सभी ट्रेन रुक कर इस ट्रेन को रास्ता देती हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अब राष्ट्रपति रेल की बजाय हवाई यात्रा ज्यादा करते हैं. इसलिए अब इसका संचालन ना के बराबर ही होता है.
- भारत में सबसे ज्यादा संचालित की जाने वाली ट्रेन में राजधानी एक्सप्रेस नंबर वन पर आती है. इसे सभी ट्रेनों को रोक का रास्ता दिया जाता है. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन राइट टाइम पर पहुंचने और अपने शानदार सुविधाओं के लिए काफी फेमस है.
- राजधानी के बाद शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है. शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की गिनती सुपरफास्ट ट्रेनों में होती है.
- भारत में 2009 में लांच की गई दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन भी काफी फेमस है. यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा वाली एक्सप्रेस ट्रेन है. राजधानी और शताब्दी को छोड़कर दुरंतो एक्सप्रेस को भी अन्य ट्रेनों को रास्ता देना पड़ता है.
- तेजस एक्सप्रेस सेमी हाई स्पीड फुल एसी ट्रेन है. इस ट्रेन का नंबर चौथे नंबर पर आता है. राजधानी शताब्दी और दुरंतो के बाद यह चौथी ट्रेन है जिसके लिए बाकी सभी ट्रेन रुक जाती है.
- 2005 में लॉन्च हुई गरीब रथ एक्सप्रेस एक काफी फेमस ट्रेन है. यह पूरी तरह से ऐसी ट्रेन है जो कि कम दामों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देती है. इस ट्रेन के लिए भी बाकी ट्रेनों को रुक कर रास्ता देना पड़ता है.