Vande Bharat: रेल मंत्री ने दी करोड़ों यात्रियों को सौगात, सिर्फ इतने रूपए में कर पाएंगे वन्दे भारत ट्रेन में सफर
नई दिल्ली, Vande Bharat :- रेलवे का सफल सबसे ज्यादा सुविधाजनक और किफायती होता है. इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है. कुछ समय पहले भी इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए कई ट्रेनों का तोहफा पेश किया था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा एक और Vande Bharat Express का संचालन किया जाएगा. इससे पहले देश में 11 वंदे भारत Train लोगों के लिए चलाई गई थी. अब नई ट्रेन लागू होने के बाद यात्री को बहुत ही कम भाडा देना होगा. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक का सफर केवल 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. आइए जानते हैं आपको इस ट्रेन में कितना किराया देना होगा.
यात्रियों के लिए चलाई एक नई ट्रेन
इस नई ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास में सफर करने पर आपको केवल 1390 रुपए किराया देना होगा. वही चेयर कार की बात करें तो यहां आपको केवल ₹805 देने होंगे. अगर कोई व्यक्ति आगरा से ग्वालियर तक चेयर कार से जाता है तो उसे केवल ₹525 किराया देना होगा. व एग्जीक्यूटिव Class के लिए यात्रियों को ₹1005 किराया देना होगा.
हजरत निजामुद्दीन से होगी रवाना
यह ट्रेन दोपहर 2:40 पर हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी और शाम 4:20 पर आगरा कैंट प्रस्थान करेगी. यहां यह ट्रेन केवल 2 मिनट के लिए ही रुकेगी. इसके बाद 4:22 पर वहां से रवाना होगी और 4:45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. ग्वालियर में भी यह ट्रेन केवल 2 मिनट रुकेगी. इसके बाद 7:03 पर यह ट्रेन लक्ष्मीबाई स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां पर ट्रेन 2 मिनट रुक कर आगे प्रस्थान करेगी और 10:10 पर यह ट्रेन कमलापति स्टेशन पर पहुंचेगी.
हफ्ते में 6 दिन चलेगी यह ट्रेन
यह नई ट्रेन हफ्ते में केवल 6 दिन चलेगी. शनिवार को यह ट्रेन बंद रहेगी. आगरा से रानी जाने वाली इस Train का नंबर 20172 रहेगा. कमलापति स्टेशन भोपाल तक इस ट्रेन में चेयर कार का किराया ₹1420 तय किया गया है. वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए यात्री को ₹2630 किराए के तौर पर देने होंगे. रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन तक का किराया 1665 रुपए तय किया गया है.