Vande Bharat: रेल मंत्री ने रेल यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ 525 रुपये में करें वंदे भारत में सफर
नई दिल्ली :- इंडियन रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई ट्रेनों का तोहफा पेश किया जा रहा है. रेल मंत्री Ashwini Vaishnav के द्वारा यात्रियों के लिए खास सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक और Vande Bharat एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है. बता दें कि, यह देश की 11वीं वंदे भारत होगी, जो यात्रियों को सेवा प्रदान करेंगी. Vande Bharat ट्रेन में आप का खर्च भी बहुत अधिक बच जाएगा. यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक का सफर 7.45 घंटे में तय करने की क्षमता रखती है. इस ट्रेन में आपको कितना किराया देना होगा, इसके साथ ही ट्रेन के कितने स्टॉपेज होंगे और चलने का समय क्या रहेगा, आइए जानते हैं इस खबर में.
कितना लगेगा आपका किराया?
बता दें कि, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1390 निश्चित किया गया है. वहीं, इसमें चेयरकार की अगर बात करें तो उसका किराया 805 रुपये होगा और यदि कोई यात्री आगरा से ग्वालियर तक चेयरकार से जाता है तो उसे सिर्फ 525 रुपये ही किराए के भुगतान करने होंगे. वहीं, एग्जीक्यूटिक क्लास के लिए यात्रियों का किराया 1005 रुपये निश्चित किया गया है.
कहां-कहां पर रुकेगी ट्रेन?
जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से दोपहर में 14.40 बजे रवाना होकर शाम को 16.20 बजे आगरा कैंट प्रस्थान करेगी. वहां पर यह ट्रैन सिर्फ 2 मिनट के लिए रुक कर इसके बाद में 16.22 पर वहां से चलकर शाम को 17.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. ग्वालियर में भी ट्रेन का सिर्फ 2 मिनट ही रुकेगी. उसके बाद यह ट्रेन चलकर लक्ष्मीबाई स्टेशन पर 19.03 बजे प्रस्थान करेगी. यहां पर भी ट्रेन का Stopage 2 मिनट का ही रहेगा और उसके बाद 22.10 पर रानी कमलापति स्टेशन प्रस्थान करेगी.
हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा. यह ट्रैन शनिवार को नहीं चलेगी. शनिवार के अतिरिक्त यह पूरे हफ्ते यात्रियों को सेवा प्रदान करेगी. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
क्या है ट्रेन का नंबर?
जानकारी के मुताबिक, आगरा से रानी इस ट्रेन का नंबर 20172 रहेगा. कमलापति स्टेशन भोपाल तक चेयरकार का किराया 1420 रुपये होगा. वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2630 रुपये किराया सुनिश्चित किया गया है. रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन तक का किराया चेयर कार 1665 रुपये निश्चित किया गया है.