Anganwadi Jobs: आंगनबाड़ी में बम्पर 53,000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी जल्द, सिर्फ ये लोग कर पाएंगे आवेदन
जॉब डेस्क, Anganwadi Jobs :- नौकरी की राह देख रही महिलाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी में महिला कार्यकर्ता के पदों पर बंपर भर्तियां (Anganwadi Jobs) की जाएंगी. यदि आप भी इन पदों की राह देख रहे हैं तो अपनी तैयारी कर लीजिए क्योंकि भर्ती का Notification कभी भी जारी किया जा सकता है. राज्य सरकार द्वारा चलाए गए मिशन Rojgar UP के Twitter Handle के अनुसार बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में इस भर्ती के लिए तैयारियां की जा रही है. इसके लिए जल्द ही 53,000 आंगनबाड़ी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
10-12 वर्षों से नहीं की गई आंगनबाड़ी के पदों पर भर्तियां
जानकारी के मुताबिक, ICDS निदेशालय द्वारा राज्य के सभी जिलों से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की रिक्तियों का ब्यौरा मांगा गया है. इसीलिए यह अनुमान लगाया है कि अप्रैल के आखिरी तक या मई 2023 के शुरुआती हफ्ते में ही आंगनबाड़ी भर्ती से संबंधित Notification जारी किया जा सकता है. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में पिछले 10 से 12 वर्षों से आंगनबाड़ी के पदों पर कोई भर्ती नहीं की गई है. ऐसे में राज्य में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी के पद खाली पड़े हुए हैं.
इन पदों पर की जाएंगी भर्तियां
बता दें कि, आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर राज्य सरकार की बाल विकास और पुष्टाहार, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचाने का काम करती है. इस भर्ती के माध्यम से राज्य सरकार आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के खाली पदों को भरने का काम कर रही है.
Urgent Qualification
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है. भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिक से अधिक 35 साल निश्चित की गई है. इससे पहले आंगनबाड़ी पदों पर हुई भर्ती में आवेदन करने की योग्यता 10वीं पास तथा अधिकतम आयु 45 साल निश्चित की गई थी.
चयन प्रक्रिया में किया गया संशोधन
सूत्रों के मुताबिक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया में संशोधन करते हुए नई चयन प्रणाली प्रक्रिया को तैयार किया गया है. इसमें EWS Category के लिए आरक्षण का भी प्रावधान बनाया गया है.