Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा हरियाणा में निकली सुपरवाइजर के पदों पर सीधी भर्ती, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन
हिसार, जॉब डेस्क :- बैंक ऑफ़ बरोदा, (BOB) हिसार द्वारा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इस भर्ती में Offline आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती पूरे तरीके से Contract Base पर की जाएगी. उम्मीदवार अपना आवेदन पोस्ट के द्वारा या By Hand भेज सकते हैं. Bank Of Baroda Hisar Vacancy 2023 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस खबर को ध्यान से पढ़ें.
महत्वपूर्ण तिथियां
Bank Of Baroda Hisar Vacancy 2023 में आवेदन 25 मई 2023 से होने शुरू हो गए हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून 2023 निश्चित की गई है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा होने से पहले Release कर दिए जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क निश्चित नहीं किया गया है.
इस आयु तक के उम्मीदवार करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु कम से कम 21 वर्ष निश्चित की गई है तथा अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निश्चित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा सकती हैं. आयु सीमा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
ये होगी योग्यता और वेतनमान
Bank Of Baroda में भर्ती के तहत 2 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों का नाम BC Superior है. इन पदों के लिए योग्यता Graduate pass and M.S. on computer. Knowledge related to office, internet and email निश्चित की गई है. इन पदों पर नियुक्त अभ्यार्थी को वेतन के रूप में 15000/- रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. वेतन से संबंधित अधिक जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.
ऐसे होगा चयन
भर्ती के लिए चुनाव प्रक्रिया निम्न चरणों से होकर गुजरेगी –
- Written Exam of Candidate
- Interview of Candidate
- Medical Examination of Candidate
- Document Verification of Candidate
Documents Required
- Application Form or CV
- Educational certificates
- One Passport Size Photographs.
- Work experience certificates
- Government-issued ID proof
- Caste certificate (if applicable)
- Disability certificate (if applicable)
- Other documents की जानकारी के लिए अधिकारी को नोटिफिकेशन को देंखे.
ऐसे करें आवेदन
- इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को Offline आवेदन करना होगा.
- Job Location :- Hisar, Haryana में रहेंगी.
- भर्ती का विज्ञापन उम्मीदवार Bank Of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
- वहां जाकर आवेदन फॉर्म को Print कर ले तथा उसमें अपने According सभी जानकारियां भर दे.
- अपने सभी संबंधित दस्तावेजों का प्रिंट लेकर उनकी कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ Attach करें.
- अपने सभी संबंधित दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म को एक Envelope में डाल दें तथा उसे अच्छे से बंद कर दें.
- उसके बाद Envelope को “Regional Manager, Bank of Baroda, Regional Office,
- SCO 36-37, Sector 13, Hisar – 125501 [Haryana]“ इस पते पर भेज दें.
- Envelope के पिछले हिस्से पर अपना पता अवश्य लिख दें.
- पूर्ण एवं सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती से संबंधित अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.