Faridabad Jobs: अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में निकली 25 पदों पर सीधी भर्ती, केवल इंटरव्यू से होगा चयन
फरीदाबाद :- कॉलेज में Job करने वालों के लिए बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी आई है. फरीदाबाद अटल बिहारी वाजपेई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में खूब सारी भर्तियां निकाली गई है. अगर आप भी इन भर्तियों में आवेदन करना चाहते हैं तो लास्ट डेट से पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे करना होगा आवेदन और क्या है आवेदन की आखिरी तिथि?
ऐसे होंगे चयन
फरीदाबाद में स्थित श्री अटल बिहारी वाजपई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. कॉलेज में होने वाली भर्ती के लिए उम्मीदवार को कोई टेस्ट या एग्जाम नहीं देना होगा. इस भर्ती में उम्मीदवार केवल इंटरव्यू पास करके नौकरी पा सकते हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
महत्वपूर्ण तिथियां
इस कॉलेज में आवेदन कर्ता 12 अप्रैल 2023 से आवेदन कर सकते हैं. इस कॉलेज में आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 26 अप्रैल 2023 दोपहर 12:00 बजे तक है. सभी दस्तावेजों की जांच 26 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे से पहले की जाएगी. जिस उम्मीदवार के दस्तावेज सही होंगे उनके लिए इंटरव्यू की तिथि 28 अप्रैल सुबह 9:00 बजे तय की गई है. साक्षात्कार का स्थान कार्यालय निदेशक श्री अटल बिहारी वाजपई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद हरियाणा है.
आवेदन कर्ता की योग्यता क्या होनी चाहिए?
- एनएमसी, एमसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी जरूरी है.
- एनएमसी, एमसीआई दिशा निर्देशों के अनुसार संबंधित विषयों में एमडी, एमएस, डीएनबी होना जरूरी है.
- उम्मीदवारों के पास एक वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र होना जरूरी है. साथ ही एनएमसी हरियाणा स्टेट मेडिकल काउंसलिंग द्वारा जारी डिग्री होना जरूरी है.
- आवेदन कर्ता की उम्र 22 साल से 45 साल तक होनी चाहिए. उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
कितना मिलेगा उम्मीदवार को वेतन
- पहले वर्ष के लिए ₹67700 वेतन मिलेगा.
- दूसरे वर्ष के लिए ₹69700 वेतन मिलेगा.
- तीसरे वर्ष के लिए ₹71800 का वेतन मिलेगा.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
आप हरियाणा मेडिकल कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं. यहां Recruitment Portal का चयन करें और भर्ती नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पूरी जानकारी पढ़ें. यहां पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें. सबमिट करने के बाद आवेदन की एक कॉपी जरूर रखें.