IGNOU में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के लिए करे आवेदन
IGNOU JAT Recruitment 2023: IGNOU मैं वैकेंसी निकली है, अगर आप यहां नौकरी करने की तलाश में है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दीजिए नहीं तो एक शानदार मौका आपके हाथ से निकल जाएगा. आपको बता दें कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की और से किए जा रहे हैं रजिस्ट्रेशन
IGNU ने जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट (JAT) के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट भर्ती के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की और से रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. आवेदनकर्ता इसकी ऑफिशियल वेबसाइट्स nta.ac.in और recruitment.nta.nic.in पर जाकर Apply कर सकते हैं.
Applying Date
बता दें कि, जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट (JAT) पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2023 घोषित की गई है. इस पद के इच्छुक अभ्यार्थी लास्ट डेट से पहले ही अपना आवेदन कर दें.
Total Post
इग्नू में जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के कुल 200 खाली है जिन पर नियुक्तियां होनी है .
Qualification
आवेदन करने के लिए आवदकों के पास 12वीं पास का सर्टिफिकेट मौजूद होना चाहिए. इसके अलावा कंप्यूटर पर उनकी टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
ऐसे होगा सिलेक्शन
जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट (JAT) भर्ती के लिए एनटीए द्वारा हिंदी/अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसके आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होगा. उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों की संख्या के दस गुना के रूप में रखते हुए क्वालिफाइंग लिस्ट को तैयार किया जाएगा. टीयर 1 के सीबीटी में योग्य उम्मीदवारों को कौशल (टाइपिंग) परीक्षा को अटेम्प्ट करना होगा जो हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होगा.
Salary
जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को मासिक वेतन 19900- 63200 रुपये दिया जाएगा.
Process Of Online Applying
- सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर Visit करें.
- इसके बाद आपको होम पेज पर IGNOU Recruitment लिंक पर Clik करना है.
- अब आप अपनी डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारियां भरें और सभी Documents को अपलोड कर दें.
- इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें तथा फॉर्म को सबमिट कर दें.
- आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और इसका प्रिंटआउट निकाल लीजिए.