Job

Haryana CET Exam Update: ग्रुप सी की ये भर्तियां HSSC ने लौटाई वापिस, लाखों बेरोजगारों को लगा झटका

चंडीगढ़,Haryana CET Exam Update :- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा तृतीय श्रेणी (Group C) के 3500 पदों को शैक्षिक योग्यता तय न किये जाने के कारण वापिस लौटा दिया गया है. कुछ विभागों में माली, कुक, अर्दली, नाई, चौकीदार, धोबी के पदों को ग्रुप से की श्रेणी में रखा गया है. बता दें कि, पदों के लिए शैक्षणिक व Vocational योग्यता का चयन नहीं किया गया है. अब सरकार द्वारा नया काडर तैयार करने अथवा योग्यता तय करने पर सोच विचार किया जा रहा है. शैक्षणिक योग्यता निश्चित होने के बाद ही इन पदों पर भर्ती की जाएगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

पदों के लिए योग्यता तय न होने के कारण रुकी भर्ती

जानकारी के मुताबिक, सरकारी विभागों में इन पदों को समय के साथ Upgrade तो कर दिया गया है लेकिन इनके लिए योग्यता अभी तक तय नहीं की गई है. प्रदेश सरकार के Service Rules के अनुसार Cook के लिए पढ़ा-लिखा होना और खाने पकाने में निपुणता होना ही योग्यता तय की गई है. ऐसे ही नाई व धोबी के लिए संबंधित कार्य में पारंगत होना तथा पढ़ा- लिखा होना अनिवार्य है. इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी कुछ समय के लिए रोक दी गई है. सरकार ने हाल ही में अधिसूचना जारी करके प्रदेश में ग्रुप डी के लिए 10वीं पास तथा ग्रुप सी के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होनी अनिवार्य कर दी है.

सरकार के फैसले के बाद की जाएंगी भर्तियां

आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा ग्रुप C के 32,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. लेकिन फिलहाल तीन हजार पदों को लेकर सरकार को पत्र द्वारा सूचना दी गई है कि ग्रुप सी के दायरे में आने वाली कई पदों की शैक्षिक योग्यता ग्रुप डी से भी नीचे की तय की गई है. इन पदों के लिए योग्यता का पुननिर्धारण किया जाए या फिर इनके लिए एक नया ग्रुप बनाया जाए. सरकार के फैसले के बाद ही इन पदों पर कोई भर्तियां की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से ग्रुप डी के 11,794 पदों की मांग की गई हैं. आयोग द्वारा प्रदेश में ग्रुप डी की भर्तियों के लिए मई माह के दौरान Portal खोला जा सकता है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button