Job

HKRN Vacancy: हरियाणा में HKRN से होगी कंडक्टर के 1190 पदों पर सीधी भर्ती, दसवीं पास ऐसे कर पाएंगे आवेदन

चंडीगढ़, HKRN Vacancy :- हरियाणा में परिवहन विभाग द्वारा कुछ दिनों पहले काफी सारी नई Buses खरीदी गई है. लेकिन Bus Staff की कमी के कारण इन बसों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. परिवहन विभाग का कहना है कि जल्द ही 1190 New परिचालक रखने की योजना बनाई जाएगी, जिससे कि इन नई बसों को संचालित किया जा सकेगा. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से की जाने वाली भर्ती के लिए परिवहन निदेशक ने वित्त विभाग से मंजूरी मांगी है, जिसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने खाली पदों का ब्यौरा भेजा है. यह भर्ती केवल नई बसों के लिए की जाएगी. इसके लिए अधिकारी जल्द ही नोटिस जारी करेंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

परिवहन विभाग में HKRN के माध्यम से होगी नियुक्ति

हरियाणा राज्य में 30 जनवरी को 3095 बसें उपलब्ध थी. बाद में 809 बसों के साथ ही पूरी तरह निर्मित हजार साधारण बसें भी खरीदी गई थी. हजार से भी ज्यादा बसें बेड़े में शामिल हो चुकी हैं. कहा जा रहा है कि 23 जून तक 1610 बसें विभाग के बेड़े में शामिल हो जाएंगी. परिवहन विभाग का बेड़ा इतना बड़ा है कि वहां पर पहले 4500 बसें खड़ी हो सकती थी लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 5300 कर दी गई है. विभाग का कहना है कि 23 जून तक 6873 परिचालकों की जरूरत होगी. लेकिन अभी फिलहाल 5441 परिचालक ही उपलब्ध है. यानी कि कुछ दिनों में सरकार द्वारा 1432 परिचालक की नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 26 प्रचालक जून तक सेवानिवृत्त होंगे और 1190 परिचालकों को भी जल्द ही नियुक्त किया जाएगा.

ड्राइवर भर्ती के लिए कौन-कौन से हैं जरूरी दस्तावेज

हरियाणा सोशल रोजगार निगम के लिए ऑनलाइन फॉर्म 2023 शुरू हो गए हैं. अगर आप भी इस रोजगार का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ड्राइवर भर्ती के लिए आपके पास इन डाक्यूमेंट्स का होना जरूरी है.

  • सबसे पहले आपके पास दसवीं की डीएमसी होनी जरूरी है.
  • आपके पास 3 साल का ड्राइविंग लाइसेंस अनुभव होना जरूरी है.
  • आपकी हिंदी या संस्कृत भाषा में भी पकड़ अच्छी होनी चाहिए.
  • आपके पास परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है.

परिचालक पद के लिए कौन कौन से दस्तावेज है जरूरी

परिचालक पद पर आवेदन के लिए अगर आपके पास यह सब डॉक्यूमेंट हैं तो आप परिचालक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • दसवीं पास की डीएमसी
  • परिचालक अनुज्ञप्ति पत्र
  • हिंदी और संस्कृत की भाषा में अच्छी पकड़
  • आयु 18 से 42 वर्ष
  • परिवार पहचान पत्र

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button