IDBI बैंक में निकली एग्जीक्यूटिव के 1036 पदों पर भर्ती, अभी करें ऑनलाइन आवेदन
जॉब डेस्क :- इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया IDBI द्वारा ऑनलाइन विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. यह सभी आवेदन पूरी तरह से कोई Contract Base पर रहेंगे. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. बता दें कि, आवेदन 24 मई 2023 से शुरू हो गए हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जून 2023 निश्चित की गई है. इसके लिए परीक्षा, तिथि 2 जुलाई 2023 को होनी निश्चित हुई है.
आवेदन शुल्क
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए General / OBC/ EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹1000 आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा.
- SC / ST/ ESM के उम्मीदवारों को ₹200 आवेदन शुल्क के रूप में देने हैं तथा विकलांग तथा अन्य कारणों से अपाहिज व्यक्तियों को भी ₹200 ही आवेदन शुल्क के रूप में देने हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तथा आवेदकों की आयु 25 वर्ष से अधिक भी नहीं होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा सकती है. इसके लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
योग्यता व वेतन
IDBI द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार Executive के 1036 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए आवेदक को किसी भी Stream में स्नातक पास होना अनिवार्य है. इन पदों पर भर्ती के बाद वेतन IDBI Norms के अनुसार दिया जाएगा. वेतन से संबंधित अधिक जानकारी IDBI के नोटिफिकेशन से प्राप्त करें.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया 3 चरणों से होकर गुजरेगी जो इस प्रकार है –
- CBT Exam
- Document Verification
- Medical Examination
परीक्षा का विवरण
- ऑनलाइन टेस्ट में 4 Sections होंगे. Reasoning, Quantitative Aptitude, English Language, And General/Economy/Banking Awareness/ Computer/IT.
- अभ्यार्थियों को ऑनलाइन टेस्ट के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा.
- इस टेस्ट में आपको 200 नंबर के 200 वैकल्पिक Question दिए जाएंगे.
- इसमें आपके हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर की Negative Marking की जाएगी.
- प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक नंबर दिया जाएगा प्रश्नों की संख्या इस प्रकार रहेगी –
- Logical Reasoning, Data Analysis & Interpretation – 60
- English Language – 40
- Quantitative Aptitude – 40
- General/Economy/Banking Awareness/ Computer/IT – 60
Total 200