JobJind News

Jind Rojgar Mela: हरियाणा के जींद मे इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 1000 से ज्यादा पदों पर होगा इंटरव्यू

जींद :- ITI पास करने वाले Candidates के लिए एक खुशखबरी है. हरियाणा के जींद में ITI पास युवकों को रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा विकल्प दिया जा रहा है. यह मौका 10 अप्रैल को मिलने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) नरवाना में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इसमें 25 कंपनियों के प्रतिनिधि भाग शामिल होंगे और आवश्यकतानुसार रिक्त पदों पर ITI पास हजारों युवकों की भर्ती की जाएगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

10 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला

आपको बता दें कि, 10 अप्रैल को सीधे ITI नरवाना में पहुंचकर भर्ती मेले में भाग लिया जा सकता हैं. इसके अतिरिक्त भर्ती मेले में भाग लेने के लिए युवकों द्वारा www.apraintisindia.gov.in मेला रजिस्ट्रेशन पर आवेदन भी किया जा सकता हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे अवश्य बताएं.

निम्न ट्रेड से पास आउट पर प्रशिक्षुओं के लिए अवसर

कंपनी का नाम ट्रेड पद सेलरी
जेबीएल आटो एलटीडी फिटर, वैल्डर, टूल मेकर 250 13500
ताशी कंपोनेंट्स मानेसर गुरुग्राम ITI ऑल ट्रेड 150 10755
पोल्यूमेडिक्योर एलटीडी फरीदाबाद ITI ऑल ट्रेड 200 16120
यजाकी इंडिया प्रा.लि. भिवाड़ी ITI ऑल ट्रेड 150 10810
एशियन ऑटोमोटिव प्रा.लि. रोहतक ITI ऑल ट्रेड 60 10800
यूएनओ मिंडा एलटीडी बहादुरगढ़ ITI ऑल ट्रेड 80 10244
FJM सिलेंडर प्रा. लि. बावल रेवाड़ी ITI ऑल ट्रेड 40 11500
हीरो मोटर्स दादरी मैकेनिकल एंड वेल्डर डिप्लोमा 105 13000
कायम फूड्स सोनीपत फिटर, मशीनिस्ट 20 11500
क्वेस कोर्प बावल रेवाड़ी वेल्डर, मैकेनिकल, फिटर 50 11000
ब्राइट्स ब्रदर्स फरीदाबाद ITI ऑल मैकेनिकल ट्रेड 50 11500
भारत शीट्स लि. गुरुग्राम ITI ऑल मैकेनिकल ट्रेड 200 11500
फाइम इंडस्ट्रीज अलवर ITI ऑल ट्रेड डिप्लोमा 200 16550
भारत एग्रो इंडस्ट्रीज उचाना ​​​​​​​ फिटर, वैल्डर, टर्नरर, मशीनिस्ट 10 12000
मनीता ऑटोमेटिव लि. कंपनी सोनीपत ग्रेजुएशन, ITI ऑल ट्रेड डिप्लोमा 1000 11946
सोगेफी इंजन सिस्टम इंडिया डिप्लोमा ITI, ऑल मैकेनिकल ट्रेड्स ​​​​​​​ 30 12500
डेडो इंडिया प्रा.लि. नीमराना डिप्लोमा ITI, ऑल मैकेनिकल ट्रेड्स ​​​​​​​ 47 12500
टेकमेश प्रोडक्टस बल्लभगढ़ वैल्डर 46 11000
डीएम डब्ल्यू एक्सपोर्ट कोपा, फिटर, इलेक्ट्रिशियन ​​​​​​​ 12 10500
सीबर रोबोटोक लि. इलेक्ट्रॉनिक्स 50 10300

 

2 हजार से अधिक पदों पर की जाएंगी भर्तियां

राजकीय ITI प्राचार्य अनिल गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई नरवाना में किया जाएगा. इसकी तिथि 10 अप्रैल सुनिश्चित की गई है. इस मेले में 22 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमति प्रकट की है और इसके अलावा कुल 30 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि इस मेले में भाग लेंगे. इस मेले में 2 हजार से भी अधिक रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आईटीआई पास छात्र 10 अप्रैल को ITI Narvana में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा छात्र Online आवेदन भी कर सकते हैं.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button